ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

स्टूडेंट के साथ होटल के कमरे में गैंगरेप, बदमाशों ने बनाया कुल 66 अश्लील वीडियो, पुलिस की उड़ी नींद

स्टूडेंट के साथ होटल के कमरे में गैंगरेप, बदमाशों ने बनाया कुल 66 अश्लील वीडियो, पुलिस की उड़ी नींद

24-Sep-2019 07:40 PM

By

RAJASTHAN एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने समाज को शर्मशार कर दिया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है. लोग भी सकते में हैं. दरअसल बी.कॉम. फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बदमाशों ने नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. उन्होंने पीड़िता का 66 अश्लील वीडियो भी बनाया. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 

जबरदस्ती होटल में ले जाकर गैंगरेप, मामला दर्ज
यह सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज वारदात राजस्थान की है. जहां सीकर के उद्योग नगर थाने इलाके में एक लड़की को जबरदस्ती होटल में ले जाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि खिरोड़ झुंझुनू का रहने वाले सुरेश उर्फ आसिफ ने होटल में ले जाकर नशे की गोलियां खिला कर अपने दोस्तों के साथ कई बार दुष्कर्म किया. वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी भी दी. 

लड़का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रुपए लिया
लड़की ने बताया कि जब उसे वीडियो के बारे में पता चला तब लड़के ने वीडियो क्लिप और फोटो दिखाकर उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया. उसने लड़की को ब्लैकमेल कर कई बार रुपये भी लिए. लड़की ने आसिफ के साथ एक महिला का नाम भी पूरे षडयंत्र में बताया है. उसी महिला ने पीड़‍िता को धमकाया और गांव के स्टैंड पर आकर उससे कई बार रुपये भी लिए. सुरेश उर्फ आसिफ भी बस में गांव से आता-जाता था. लड़की ने बताया कि सुरेश ने एक दिन उसके मोबाइल पर फोन किया. सुरेश ने दोस्ती के लिए कहा तो लड़की ने इंकार कर दिया.


एक लड़की ने दिया बदमाशों का साथ
कुछ दिनों बाद उसने सीकर में एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया और सफेद रंग की बोलेरो खड़ी थी. उसमें एक महिला व अन्य व्यक्ति बैठे थे. लड़की का आरोप है कि वह इस गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर बाईपास के पास एक होटल में ले गया. यहां पर नशे की गोलियां देकर सुरेश और उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिए. इसके बाद सुरेश ने उसे मोबाइल में वीडियो भेजा और ब्लैकमेल क‍िया. इस दौरान उन्होंने 66 वीड‍ियो अश्लील वीडियो भी बनाया. 

क्या कहती है पुलिस
उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया क‍ि पीड़ित लड़की सीकर में बी.कॉम. फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने वाली है. वह बस में आती जाती थी. इसी दौरान उसकी एक लड़के से मुलाकात हुई. उससे बात शुरू हुई उसने अपना नाम सुरेश बताया. बाद में जबरदस्ती होटल में ले गया और दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस आधार पर उसे ब्लैकमेल करता रहा और उससे 25, 000 रुपये भी ले गया. इस मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.