K.K Pathak : IAS केके पाठक का बढ़ा कद, बिहार से जाते ही केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे यह काम Mohan bhagwat meet modi: दिल्ली में अचानक क्यों PM मोदी से मिलने सरसंघचालक मोहन भागवत, पढ़िए यह खबर BIHAR TEACHER NEWS : नेतागिरी करने वाले गुरु जी पर होगा बड़ा एक्शन, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को लिखा लेटर kamala persad bissessar : बिहार की बेटी ने विदेश में बढ़ाया देश और राज्य का मान, अब एक बार फिर बनने जा रहे प्रधानमंत्री; जानिए क्या है नाम IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड Bihar Weather:भीषण गर्मी में ठंड का एहसास! जानिए बिहार में कबतक रहेगा ऐसा मौसम Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ा दिए गए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल
22-Sep-2024 03:01 PM
By First Bihar
PURNIYA : हाथ में कलावा, गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और नाम मोहम्मद जियारूल.. कुछ इस तरह का लव जिहाद का एक मामला बिहार के पूर्णियां से सामने आया है। यहां हिन्दू बनकर एक विधवा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने के बाद जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है।
वहीं, अब इस मामले की भनक हिंदू संगठन के लोगों को चला तो मुस्लिम युवक की बहुत पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि युवक पहले से शादीशुदा है और यह उसकीपहली या दूसरी नहीं बल्कि सातवीं शादी थी।
इस घटना को लेकर सदर थाना गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल के पास रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, मगर कोरोना काल में पति की मौत हो गई थी। उसके बाद धीरे -धीरे सबकुछ ठीक हुआ और घर काम करने के लिए शंकर यादव नाम का राजमिस्त्री आया था। उस राजमिस्त्री ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता के घरवालों ने भी 2 छोटे-छोटे बच्चों को देखते हुए शादी की इजाजत दे दी। इसके बाद मेला ग्राउंड शिव मंदिर में 5 महीने पहले ही दोनों की शादी करा दी गई।
इसके आगे पीड़िता ने बताया कि 2 महीने बाद जब शंकर यादव अपने घर बरसोनी के तमोट ले गया तो घर में सभी लोगों को मुस्लिम कपड़े में देखकर वह चौंक गई। इसके बाद उसे पता चला जिस शंकर यादव से उसने शादी की है, दरअसल वह मोहम्मद जियारूल है। महिला ने बताया कि युवक के घर वाले चुपचाप उसे साथ रहने के लिए दबाब डालने लगे और आपत्तिजनक वस्तु खिलाने की कोशिश की। महिला ने बताया कि उसका पति भी चाहता था कि वह धर्म परिवर्तन कर लें, इतना ही नहीं महिला के नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
उधर, कुछ दिन के बाद महिला ने वहां से भागकर अपने घर आकर परिवार को पूरी बात बताई। मगर घरवालों ने लोक लाज के वजह से किसी को कुछ भी बताने से मना कर दिया। इसके बाद मो. जियारूल का हौसला और बढ़ गया. वो लड़की के घर आकर मारपीट करने लगा और साथ चलने की जिद भी करने लगा. जब इस बात की भनक पड़ोसियों को लगी तो लोगों ने पास में चल रहे आरएसएस के शाखा में शामिल लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची युवक को हिरासत में ले लिया गया।
घटना को लेकर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि युवक के पास शंकर यादव और मो.जियारूल नाम के 2 आधारकार्ड बरामद किये गए हैं. पूछताछ में युवक ने अब तक 4 शादी की बात कबूल की है। उसने बताया कि दो पत्नियों को उसने तलाक दे दिया है। वहीं पूरे मामलें को लेकर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मामलें को सही पाया गया है। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. युवक ने फर्जी आधारकार्ड कहां से बनवाया है इसकी जांच चल रही है।