CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Patna News: पटना के इस इलाके में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार Bihar Crime News: बिहार के RJD नेता पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, खूनी संघर्ष में दर्जनभर से अधिक लोग घायल Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत
14-Aug-2020 03:23 PM
By ASMEET SINHA
PATNA : भारतवर्ष के सारे ब्रह्मर्षि नंदनों और मंच के राष्ट्रीय कार्यकरणी और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को ‘ब्रह्मर्षि विकास मंच फेडरेशन’ का गठन किया गया. इस कार्यक्रम में निर्विरोध तरीके से जयकांत कुमार वत्स राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर उन्होंने भारत वर्ष के सारे ब्रह्मर्षि नंदनों और मंच के साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार प्रदेश में इन दिनों अनैतिक सरकार चल रही है, जिसे बदलना अब समय की मांग हो गई है. क्योंकि जब तक इस अनैतिक सरकार को रोका नहीं जायेगा, तब तक देश और बिहार में बदलाव संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज समाज के सभी व्यक्तियों का विकास, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. साथ ही रोजगार, स्वरोजगार, लघु उद्योग, कृषि क्षेत्र में नई तकनीक से सभी किसानों को लाभान्वित करना, सामाजिक,आर्थिक, स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्थिति सुदृढ़ बने और ब्रह्मर्षि,राजर्षि एक बनें यह भी हमारा प्रमुख लक्ष्य है, जिसके लिए ‘ब्रह्मर्षि विकास मंच फेडरेशन’ का गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि भारत वर्ष के सारे ब्रह्मर्षि नंदनों और मंच के सभी साथियों से आग्रह है कि संगठन के विस्तार में हमारा साथ दें. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि बहुत से संगठन इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, परन्तु सारे संगठन एक राजनैतिक प्लेटफार्म की ओर जा चुके हैं और समाजिक कार्य बिल्कुल ठप्प हो चुका है. ऐसे में हमें एकजुट होने की जरूरत है.
इसलिए जयकांत कुमार वत्स के नेतृत्व में और डंडी स्वामी श्री अनंता नंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी श्री राम सुमिरन जी महाराज, श्री श्यामबिहारी जी महाराज, राकेश कुमार जी, उमेश भारद्वाज जी, हितेश भारद्वाज जी, उमाशंकर पाण्डे जी, रिटायर्ड मेजर जनरल एस डी सिंह जी, रिटायर्ड DIG विक्रम सिंह जी, गोतम ऐय्यर जी, तँगामणि ऐंगर जी, कृष्णनिवासन रेड्डी जी, नरेन्द्र फ्रनडविष जी, मनीष महियाल जी, तुषार गडग़री जी, राजकुमार त्यागी जी और अन्य सभी प्रबुद्धजनों के आशीर्वाद से पुष्कर नारायण, उत्तम शर्मा, सुनील शर्मा, भरत सिंह, अनंत शर्मा, नीरज कुमार, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, प्रियंका शर्मा, बलिराम कुमार, नरेन्द्र कुमार शर्मा, विकास राय, धनंजय कुमार, धीरज पाण्डे, नीरज पाण्डे, सुनील शर्मा, जितेंद्र राय, अमन किशोर झा, अनिल दुबे, श्याम शर्मा, अशुतोष कुमार झा, संतोष ठाकुर, ऐनी झा, रामप्रवेश कुमार, बटोही सिंह, राहुल सिंह, मणिशंकर सिंह, नीलेश सिंह, किशोर कुणाल सिंह, चौधरी दीपक सिंह, सुशील भारद्वाज, अखिलेश शर्मा, रजनीश शर्मा, जयकिशोर शर्मा, राजेश कृष्णत्रे, अभय सिंह, उज्ज्वल सिंह, अरविंद किशोर सिंह और बहुत से गणमान्य परशुराम वंशजों के सहयोग से इस संगठन का निर्माण हुआ है.
यह संगठन बिल्कुल हीं गैर- राजनैतिक है. यह संगठन सिर्फ समाज के लिए,समाज हित में कार्य करेगी. हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य अपने समाज के आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार,लघु उद्योग और कृषि क्षेत्र में अपने समाज के लोगों को लाभान्वित करना और उनकी मदद कराना है. जिसकी शुरुआत संगठन ने बिहार की राजधानी पटना में श्री परशुराम छात्रावास और श्री परशुराम ब्लड बैंक के निर्माण से करने जा रही है. संगठन अपने विस्तार के साथ-साथ देश के लगभग 5 गांवों को आदर्श गांव बनाने की योजना पर भी कार्य करेगी.