मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
29-Jun-2025 10:20 PM
By First Bihar
UP NEWS: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आए दिन प्रेम-प्रसंग और पति-पत्नी और वो का मामला सामने आता है। इस बार भी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 35 साल की साली अपने 60 साल के जीजा के साथ फरार हो गयी है। इलाके में चारों तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है कि विवाहिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया? जबकि वह बच्चे की मां भी है।
यूपी के इटावा ज़िले के सैफई थाना क्षेत्र में एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक 35 वर्षीय महिला अपने ही 60 वर्षीय शादीशुदा जीजा के साथ फरार हो गई है। हैरानी की बात यह है कि यह जीजा पहले से विवाहित है और उसके खुद के बच्चे भी हैं। इस घटना के बाद महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और समाज से भावनात्मक अपील करते हुए पत्नी को खोज निकालने वाले को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा भी की है।
महिला का पति शारीरिक रूप से एक हाथ से दिव्यांग है। उसका कहना है कि यह उसकी दूसरी शादी थी। उसकी पत्नी की पहली शादी उसके पूर्व पति के निधन के बाद टूटी थी, जिसके बाद उसने खुद उससे विवाह किया था और दोनों एक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। लेकिन फिर उसकी जिंदगी में भूचाल तब आया जब उसकी पत्नी अपने ही साढ़ू भाई यानी महिला के बहन के पति के साथ भाग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का 60 वर्षीय जीजा पेशे से एक राजमिस्त्री है और वह इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता है। कुछ दिन पहले वह महिला के घर में प्लास्टर का काम करने आया था। काम के दौरान उसका घर में लगातार आना-जाना हुआ और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। पति का आरोप है कि इसी दौरान दोनों में गुप्त प्रेम संबंध शुरू हो गया और एक दिन वह मौका पाकर घर से सारे पैसे और कीमती सामान लेकर अपने जीजा के साथ फरार हो गई।
महिला के पति ने 24 अप्रैल को थाने में पहली बार गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन जब काफी दिनों तक पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला तो 18 जून को एक बार फिर थाना पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से जीजा पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। पति का कहना है कि जीजा न सिर्फ पहले से शादीशुदा है बल्कि उसकी कई संताने भी हैं। इसके बावजूद उसने ऐसी हरकत की है, जिससे पूरे परिवार की इज्जत दांव पर लग गई है।इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, चारों तरफ अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पहले ही ससुर-बहू और सास-दामाद के भागने जैसी घटनाओं ने लोगों को चौंका रखा था, अब इस नए घटनाक्रम ने पूरे इलाके को हिला दिया है।सैफई थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस संबंधित व्यक्तियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।