खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक
29-Jun-2025 02:15 PM
By Viveka Nand
Bihar News: राजद विधायक समीर महासेठ ने विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की भद्द पिटवा दी. ऐसी फजीहत कराई कि नेता प्रतिपक्ष ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा. महासेठ चले थे वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने, पर पटना में ऐसे औंधे मुंह गिरे, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी. राज्य भर से वैश्य समाज के लोगों का जुटान कराया, फिर भी एक हॉल तक नहीं भर पाये. तेजस्वी यादव समय से कार्यक्रम में पहुंचे, पर जैसे ही उन्हें जानकारी लगी कि हॉल खाली है, लिहाजा भरने के इंतजार में करीब 40 मिनट पर वीआईपी रूम में बैठे रहे. तब भी सभागार नहीं भरा, मजबूरन उन्हें मंच पर आना पड़ा.
समीर महासेठ ने कराई फजीहत
राजद विधायक सह पूर्व मंत्री समीर महासेठ की तरफ से आज राजधानी के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया . सम्मेलन में राजद से जुड़े वैश्य समाज के सभी विधायक-विधान पार्षद व अन्य नेता मौजूद रहे. चीफ गेस्ट के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. लेकिन जिसके लिए कार्यक्रम था, वे ही नहीं आये. यानि वैश्य समाज से जुड़े लोग-प्रतिनिधि बापू सभागार में नहीं पहुंचे, या फिर समीर महासेठ के इस कार्यक्रम से दूरी बना ली. लिहाजा हॉल की चालीस फीसदी कुर्सियां खाली रह गई.
40 मिनट तक इंतजार करते रहे तेजस्वी
कुर्सी खाली रहने की भनक तेजस्वी यादव को पहले ही लग गई थी, लिहाजा बापू सभागार पहुंचने के बाद भी वे मंच पर नहीं पहुंचे. भीड़ जुटने का इंतजार करते रहे, करीब 40 मिनट तक वे बैठे रहे, लेकिन लोग नहीं पहुंचे. चूंकि देर हो रही थी, लिहाजा हॉल में मौजूद मुट्ठी भर लोग भी धीरे-धीरे खिसकने लगे. मजबूर होकर आयोजकों ने तेजस्वी यादव को मंच पर बुलाया. तेजस्वी के मंच पर आने के बाद भी हॉल की कुर्सियां खाली रही. हॉल के उपरी हिस्से की बात तो छोड़ दीजिए, ऊपर में एक भी लोग नहीं थे. नीचे की कुर्सियां भी खाली रह गईं. आगे की कतार को छोड़ दें, तो पीछे की अधिकांश कुर्सियां खाली रह गई।
बता दें, बापू सभागार की कुल क्षमता ही पांच हजार की है. लेकिन समीर महासेठ जो वैश्य वोटरों के ठेकेदार बनने की कोशिश में लगे थे, वे पांच हजार क्षमता वाले हॉल को आधा भरने में भी विफल रहे. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि राजद के वैश्य सम्मेलन में कितने लोग पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने वैश्य वोटरों पर डोरा डालने को लेकर यह कार्यक्रम कराया था. राजद विधायक समीर महासेठ इस कार्यक्रम के अगुआ बने थे. लेकिन यहां तो खेल हो गया. लोग ही नहीं पहुंचे. लिहाजा राजद नेता खाली कुर्सियों को अपनी बात सुनाते रहे.