Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं
04-Aug-2024 12:47 PM
By First Bihar
DESK : देश में रेल हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला विशाखापट्टनम से निकल कर सामने आया है। जहां स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां धू-धू कर जल उठीं। यह हादसा कोरबा एक्सप्रेस (18517) में हुआ है। घटना के दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इस हादसे में तीन एसी बोगियां जल गई हैं। खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा एक्सप्रेस बी7 बोगी के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की यह घटना हुई। इसके चलते बी7 बोगी पूरी तरह से स्वाहा हो गई। इसके बाद आग फैलकर बी6 और एम1 एसी बोगी तक भी पहुंच गई और इसे भी अपने लपेटे में ले लिया। आग लगते ही रेलवे कर्मचारी स्पॉट पर पहुंचे और बुझाने में जुट गए। गनीमत यह है कि उस वक्त ट्रेन में एक भी पैसेंजर नहीं था। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
उधर, रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:30 बजे पहुंची थी। यह ट्रेन 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी। इसी बीच ट्रेन के बी 7 कोच से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग पास के दूसरे कोच बी 6 तक पहुंच गई। इस घटना के बाद सक्रिय हुई रेल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया है।
इसके साथ ही रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे ने माना है कि यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था।गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और हादसे के वक्त यात्री गाड़ी के अंदर नहीं थे. रेलवे ने हादसे की प्राथमिक वजह तकनीकी खामी बताई है, हालांकि मामले की विधिवत जांच कर रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा गया है।