ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

Railway Ticket Booking: अब ट्रेन टिकट बुकिंग नहीं बनेगी टेंशन, रेलवे का PRS सिस्टम होगा चार गुना तेज

Railway Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर! रेलवे अपने रिजर्वेशन सिस्टम का महा-अपग्रेड करने जा रहा है, जिससे टिकट बुकिंग की स्पीड चार गुना बढ़ जाएगी। अब त्योहारों या भीड़भाड़ वाले दिनों में भी कंफर्म सीट पाना होगा आसान।

Railway Ticket Booking

16-Aug-2025 10:25 AM

By First Bihar

Railway Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब ट्रेन टिकट बुकिंग में न तो देरी होगी और न ही कंफर्म सीट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय रेलवे जल्द ही अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) का ‘महा-अपग्रेड’ करने जा रहा है। इस तकनीकी अपग्रेड से बुकिंग की स्पीड चार गुना तक बढ़ जाएगी।


अब जहां वर्तमान में प्रति मिनट सीमित संख्या में टिकट बुक होते हैं, वहीं नया सिस्टम प्रति मिनट हजारों टिकट बुक करने की क्षमता रखेगा। इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा त्योहारी सीजन, गर्मी-छुट्टी और भीड़भाड़ वाले समय में यात्रियों को मिलेगा, जब टिकट मिलना बेहद मुश्किल होता है।


रेलवे, सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) के साथ मिलकर इस नए सिस्टम पर काम कर रहा है। अपग्रेड के तहत हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह बदला जाएगा। नया सिस्टम क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जो न सिर्फ तेज और सुरक्षित होगा बल्कि ज्यादा भरोसेमंद भी। मौजूदा PRS सिस्टम 2010 में शुरू किया गया था और यह अब पुराने हो चुके इटेनियम सर्वर और ओपन VMS पर चल रहा है, जिसे बदलना समय की मांग बन चुकी थी।


बदलाव जो यात्रियों को सीधे फायदा देंगे

टिकट बुकिंग तेज- नया सिस्टम हाई ट्रैफिक में भी बुकिंग स्लो नहीं होने देगा।

कंफर्म टिकट की संभावना ज्यादा- सिस्टम की स्पीड बढ़ने से टिकट ब्लॉक या फेल नहीं होंगे।

भीड़भाड़ वाले सीजन में राहत- अब त्योहारों में टिकट पाना आसान होगा।

एडवांस रिजर्वेशन पीरियड घटा- 1 नवंबर 2024 से एआरपी को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इससे टिकट कैंसिलेशन की दर कम होगी।

रेलवन’ ऐप लॉन्च- नया RailOne ऐप यात्रियों को मोबाइल से आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह के टिकट बुक करने की सुविधा देगा। जनरल यात्रियों को राहत: 2024-25 में रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए हैं, जिससे साधारण यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेंगी। रेलवे की यह पहल न सिर्फ तकनीकी रूप से सिस्टम को मजबूत बनाएगी, बल्कि करोड़ों यात्रियों को बेहतर, तेज और भरोसेमंद सेवा देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।