Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु
16-Aug-2025 07:22 AM
By HARERAM DAS
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उस समय गहरे शोक में बदल गई जब 15 अगस्त को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्र आयुष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ध्वजारोहण समारोह के बाद झंडे के खंभे को हटाया जा रहा था और वह पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया।
मृतक आयुष, पहाड़चक निवासी अजीत पासवान का इकलौता पुत्र था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था और विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया था। हादसे के समय वह अपने साथी छात्रों के साथ झंडे का खंभा निकालने में मदद कर रहा था।इस हादसे में एक अन्य छात्र, शुभांशु कुमार (पिता: लालो पासवान), भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्कूल भवन के ठीक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन लंबे समय से जानलेवा खतरा बनी हुई थी। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद इसे हटाने या तार को भूमिगत करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आयुष की मौत की खबर से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता अजीत पासवान, जो एक दैनिक मजदूर हैं, बेसुध हो गए। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने के लिए जुटे हैं, लेकिन किसी के पास शब्द नहीं हैं।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। नगर निगम और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने, जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप से एक जांच टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार को कम-से-कम 10 लाख मुआवजा और शुभांशु कुमार के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने की माँग की है।