Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत
19-Jan-2022 07:01 PM
By
GAYA: गया का कुख्यात सुपारी किलर चीकू पांडेय उर्फ चीकू बाबा कोलकाता से लड़कियों को मंगवा कर होटल में ऐश करते पकड़ा गया है. पुलिस ने जब बोधगया के होटल के कमरे में छापेमारी की तो चीकू बाबा लड़िकयों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. आधे दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों के आरोपी चीकू बाबा के गिरफ्तार होने के बाद कई कांडों की गुत्थियां सुलझने की उम्मीद है.
सोनागाछी से लड़कियां मंगवायी थी
गया पुलिस ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के महिमा गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी तो कुख्यात अपराधी चीकू पांडेय उर्फ चीकू बाबा धर दबोचा गया. उसने कोलकाता के सोनागाछी से दो लडकियों को मंगवाया था. उन्हीं लड़कियों के साथ वह कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकडा गया है. पुलिस ने सोनागाछी से आयी दोनों युवतियों को भी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि महिमा गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गेस्ट हाउस का मैनेजर ही चीकू पांडेय के लिए लड़कियां मंगवाता था. उसके लिए वह कमीशन भी लेता था. पुलिस कह रही है कि सिर्फ चीकू पांडेय के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे मालदार ग्राहकों के लिए भी गेस्ट हाउस का मैनेजर लडकियों का बंदोबस्त करता था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है जिसमें वहां आने कई औऱ अय्याशों का नाम खुल सकता है.
गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चीकू पांडे उर्फ चीकू बाबा कुछ दिन पूर्व ही मानपुर के पटवाटोली में प्रिंस नामक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उसके खिलाफ सिर्फ मुफस्सिल थाने में ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. चीकू पांडे बीते 5 वर्ष से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. वह इससे पहले कभी नहीं पकड़ा गया था. अपराध जगत में चीकू बाबा के नाम मशहुर अपराधी मुख्य रूप से सुपारी किलर का काम कर रहा था.
सिटी एसपी ने जानकरी दी कि आज पुलिस को खबर मिली कि चीकू पांडे बोधगया के एक गेस्ट हाउस में लड़कियों के साथ रंगरेलिया मना रहा है. इसके बाद डीएसपी घूरन मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारा. वहां चीकू पांडेय आपत्तिजनक हाल में धरदबोचा गया. उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने चीकू पांडेय के पास से 4 मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
गया पुलिस ने उस गेस्ट हाउस को सील कर दिया है जहां कुख्यात चीकू पांडेय रंगरेलियां मना रहा था. सिटी एसपी ने कहा कि गेस्ट हाउस के मैनेजर लड़कियां सप्लाई करने का रैकेट चला रहा था. वह बाहर से लड़कियों को बुलाकर गलत काम करवा रहा था. ऐसे में पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील किया है.