ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत

बिहार: शराब की छापेमारी के लिए पुलिस बनकर आए थे अपराधी, 4 घरों को बनाया निशाना, लूटपाट के दौरान बकरी भी साथ ले गये

बिहार: शराब की छापेमारी के लिए पुलिस बनकर आए थे अपराधी, 4 घरों को बनाया निशाना, लूटपाट के दौरान बकरी भी साथ ले गये

01-Feb-2022 04:51 PM

By

SARAN: बिहार में शराबबंदी है इसे और कड़ाई से लागू कराया जा रहा है। शराब की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर रही है। सारण में शराब की तलाशी के लिए कुछ बदमाश पुलिस बन गये। शराब की तलाशी लेने की बात कह चार घरों में बदमाश जबरन घुस गये। खुद को पुलिस बता बदमाशों ने गहने और कैश लूट लिए यही नहीं खूंटे में बंधे बकरी को भी अपने साथ ले गये। साथ ही महिलाओं के नाक-कान से गहने भी छीनकर अपने साथ ले गये। पुलिस की वेश में सभी बदमाश सूमो गाड़ी से आए थे लोगों को भी लगा कि पुलिस आई है। लेकिन कुछ देर बाद पता चला सभी नकली पुलिस थे जो पुलिस की वेश में लूटपाट करने आए थे। 


बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘स्पेशल 26’ आपने देखी होगी। फिल्म में यह दिखाया गया कि कैसे नकली अधिकारी बनकर बदमाश लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर बिहार के लखीसराय में सोमवार को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। फर्जी आईटी अधिकारी बनकर अपराधियों ने बालू ठेकेदार को करीब 35 लाख रुपये का चूना लगाया था। आज मंगलवार को एक बार फिर कुछ बदमाश नकली पुलिस बनकर चार घरों में लूटपाट की। लखीसराय में जहां इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बदमाश आए थे वही सारण के मढौरा में बदमाश नकली पुलिस बनकर आए और आराम से लूटपाट कर फरार हो गये। आश्चर्य की बात यह है कि गहने और कैश के साथ-साथ बदमाश बकरी भी साथ ले गये। 


आमलोगों में पुलिस का भय है और उसी भय के शिकार लोग हो रहे हैं। लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ मानों खत्म हो गया है। इसी का नतीजा है कि वे अब पुलिस की वेश में डाका डालने निकल रहे हैं। यह पूरा मामला सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चनना गांव का है। जहां देर रात नकली पुलिस बनकर आधा दर्जन अपराधी सूमो गाड़ी से आए और एक-एक कर चार घरों में घुस गये। जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। 


शराब की चेकिंग की बात कह सभी घरों में घुस गये। घर के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तब बदमाश पुलिस का रौब दिखाने लगे। हथियार के बल पर बदमाशों ने आभूषण और नकद लूट लिये। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दौरान बदमाशों ने बकरी को भी नहीं छोड़ा। बदमाश बकरी भी सूमों में रखकर अपने साथ ले गये। ग्रामीणों ने भी बताया कि वे अपराधियों को पुलिस समझ रहे थे। अपराधी हथियार से लैस थे और लकड़ी का विकेट हाथ में लिए हुए थे। 


इस दौरान अपराधियों ने कहा कि वे सभी पुलिस हैं और शराब की तलाशी लेने पहुंचे हैं। जिसके बाद घर में घुस गये और शराब की जांच की बात कह लूटपाट करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की वेश में आए लुटेरों ने किसी को नहीं छोड़ा महिलाओं के नाक-कान से भी गहने छीन लिए और घर में रखे बकरी को भी लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। इस घटना से पुलिस भी हैरान हैं और मामले की जांच की बात कह रहे हैं। वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।