घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Caste census india: जाति जनगणना की अनदेखी करने वाली कांग्रेस अब मुखर, बीजेपी की सहमति के पीछे क्या है राज? Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिला हैं शामिल जानें.... PIL Pahalgam Attack Rejected: मौजूदा समय सेना पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है: सुप्रीम कोर्ट Labour Law India: लेबर लॉ के पालन न होने की वजह से, जानिए कैसे सरकारी नौकरी बन गई भारतीय युवाओं की पहली पसंद? Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़ Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Nitin Gadkari: जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात...नितिन गडकरी का पुराना बयान अब वायरल Funny Wedding Card Bihar Police : शादी के कार्ड पर लिखा "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड
17-Jan-2022 02:28 PM
By AJIT
BHAGALPUR : भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र लाजपत नगर के पास हाइवा के चपेट में आने से एक इंटर की छात्र की मौत हुई है और मौके पर जब स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा गाड़ी को पकड़ने का कोशिश किया तो दर्जनों ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास किया और मौके से हाइवा गाड़ी भागने में सफल रहा है वहीं मौके पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक छात्र की पहचान हबीबपुर के स्वामी विवेकानंद गली सरदारपुर के निवासी किसान सुरेन्द कुमार के बड़े 22 वर्षीय पुत्र धनराज्य कुमार के रूप में हुई है वहीं मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बेटा इंटर में पढ़ाई करता है जो सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए भागलपुर जा रहा था इसी बीच सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचते ही रोने विलखने। मौके पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार हाइवा गाड़ी की तलाश में जुट गई है मृतक छात्र के परिजन मूल्यनिवासी शाहकुंड थाना क्षेत्र के दमोदरपुर के अम्बा गांव निवासी है हाल में कुछ साल से हबीबपुर के विवेकानंद स्कूल गली सरदारपुर में रह रहे है।
वहीं घटना स्थल पर लोगों ने बताया को घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। अहले सुबह से इलाके में ठंड के साथ घने कोहरे छाया हुआ और तेज रफ्तार से हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार छात्र को कुचल दिया है। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद किसान पिता का सपना रह गया अधूरा, बेटे को इंस्पेक्टर बनना था।
हबीबपुर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर के समीप इंटर की छात्र धनराज्य की मौत के बाद पहुंचे मृतक के पिता में चीख चीख कर रो रो कर बोल रहे थे कि बड़े बेटे धनराज्य को इंस्पेक्टर बनाना चाह रहे थे जिसको लेकर इंटर में पढ़ाई के साथ साथ दरोगा का भी तैयारी कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य उसका बेटा सड़क हादसे में मौत हो गया जिससे उसका सपना अधूरा रह गया । मृतक छात्र के पिता सुरेंद्र ने बताया कि उसका दो बेटा और तीन बेटी थी जो बड़े बेटे धनराज्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद से परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है।