ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

Bihar News: ''नीतीश हैं तो संभव है”, संजय झा की सक्रियता से मिली मधुबनी को ऐतिहासिक योजनाएं, JDU महासचिव बोले- मुख्यमंत्री जो घोषणा करते हैं उसे धरातल पर उतारते हैं

नीतीश कुमार ने मधुबनी को ₹14.53 करोड़ की लागत से अंतरराज्यीय बस अड्डा, ₹426 करोड़ की नदी पुनर्जीवन योजना, और पर्यटन विकास जैसी ऐतिहासिक सौगातें दीं। जदयू महासचिव रंजीत झा ने कहा -सांसद संजय झा के प्रयासों से मिथिला के विकास को नई गति मिली है।

नीतीश कुमार मधुबनी, मधुबनी विकास योजना, अंतरराज्यीय बस अड्डा मधुबनी, मिथिला क्षेत्र विकास, संजय झा जदयू, जीवछ कमला नदी पुनर्जीवन, जयनगर रेल ओवरब्रिज, फुलहर पर्यटन स्थल, नीतीश कुमार बस अड्डा उद्घाटन, स

28-Jul-2025 12:35 PM

By First Bihar

Bihar News:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर मधुबनी जिले के लिए ऐतिहासिक सौगातें देकर यह साबित किया है कि उनके नेतृत्व में विकास केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहता, बल्कि राज्य के हर कोने, विशेषकर मिथिला और सीमांचल क्षेत्रों को बराबरी की भागीदारी दी जाती है। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव  रंजीत कुमार झा ने कहा कि ₹14.53 करोड़ की लागत से बनने वाला अंतरराज्यीय बस अड्डा वर्षों से लंबित एक मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और अब उसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

जेडीयू महासचिव रंजीत झा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वे जो कहते हैं, उसे समयबद्ध तरीके से पूरा भी करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मधुबनी पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बस अड्डे की घोषणा की थी और अब उन्होंने उसे ज़मीन पर उतार कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में संकल्पों को योजनाओं और योजनाओं को परिणति तक पहुँचाने वाला नेतृत्व यदि कोई है, तो वह नीतीश कुमार हैं।

रंजीत झा ने यह भी कहा कि मधुबनी जिले को मिली ये योजनाएं—₹426 करोड़ की लागत से जीवछ कमला और पुरानी कमला नदी का पुनर्जीवन, ₹178 करोड़ की लागत से जयनगर शहीद चौक पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण, ₹31.13 करोड़ की लागत से फुलहर स्थित मां सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल का पर्यटन विकास—मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और क्षेत्रीय संतुलन की नीति का परिणाम हैं।झा ने इस बात को रेखांकित किया कि इन योजनाओं की स्वीकृति और गति सुनिश्चित कराने में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय झा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि संजय झा ने निरंतर मधुबनी के हितों की बात सरकार के उच्च स्तर तक पहुँचाई और हर योजना के पीछे उनके प्रयासों की एक मजबूत बुनियाद है। उन्होंने संजय झा को मिथिला की अस्मिता का सशक्त प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे जिस तत्परता, विनम्रता और गंभीरता से जनता के बीच कार्य करते हैं, वह उन्हें एक विशिष्ट जननेता बनाता है।

रंजीत कुमार झा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और सांसद संजय झा के नेतृत्व में मधुबनी आने वाले वर्षों में पूर्वोत्तर बिहार का एक प्रमुख विकास केंद्र बनेगा और जनता को इस नई सोच और नई दिशा का व्यापक लाभ मिलेगा।