Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल दोस्त से मिलने निकला नाबालिग छात्र 3 दिन से गायब, पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना Bihar News: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, टोल प्लाजा पर कट रहा ऑटोमेटिक ई- चालान, 1.50 लाख गाड़ियों पर 80 करोड़ का जुर्माना IPL 2025: 10 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए ‘टी नटराजन’ को क्यों मौका नहीं दे दिल्ली की टीम? केविन पीटरसन ने कर दिया खुलासा Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसर ने कम उम्र की महिला शिक्षक को गलत मंशा से किया प्रताड़ित ! DM ने बिठाई जांच... ARWAL: प्रशांत किशोर ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, कहा..काबिल लोगों को ही देंगे टिकट Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया की रिमांड अवधि बढ़ी, EOU के सामने अभी कई राज खोलेगा NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया की रिमांड अवधि बढ़ी, EOU के सामने अभी कई राज खोलेगा NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, सीएम योगी कर रहे लगातार मॉनीटरिंग
28-Apr-2025 02:49 PM
By Ajit Kumar
Bihar Accident: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत अंतर्गत रसीदपुर गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं लादकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में विनोद मंडल के 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे रसीदपुर गांव से गेहूं ट्रॉली पर लादकर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग चालक चला रहा था, जिसकी पहचान अजमेरीपुर गांव निवासी रुदल मंडल के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा के रूप में की गई है। वाहन जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा, संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। नारायण मंडल का पुत्र रोहित कुमार की हालत गंभीर है, जिसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायल बच्चों का इलाज स्थानीय क्लीनिकों में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर हटवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है और प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी है। जेसीबी मशीनों और भारी वाहनों के जरिए खेतों से मिट्टी निकाली जा रही है। फिर इस मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर मुख्य सड़कों से गुजरते हुए गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।
अधिकतर कारोबारी बिना रॉयल्टी चुकाए, विभागीय मिलीभगत से यह कारोबार कर रहे हैं। इस कारण सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, ओवरलोड ट्रैक्टर, नाबालिग चालक और असुरक्षित परिवहन सामान्य बात हो गई है। राहगीर और स्कूली बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों को डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और बड़े हादसे हो सकते हैं।