ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
22-Jul-2025 09:12 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
BIHAR: तेजस्वी यादव और कांग्रेस मतदाता विशेष गहन पुनर्रिक्षण पर एनडीए सरकार को घेरने मे जुटी है. मंगलवार को विपक्षी एकता दिखाने और सरकार को बैकफुट पर धकेलने की विधान सभा में पुरजोर कोशिश की गई. लेकिन इसी कोशिश के बीच इंडिया गठबंधन के दलों में चल आपसी फूट भी उजागर हो गई. मंगलवार को विधानसभा में हुए हंगामे के दौरान विपक्ष के कई विधायक पार्टी लाईन का उल्लंघन करते नजर आए.
आरजेडी विधायक ने तेजस्वी के फरमान की अनदेखी की
मतदाता विशेष गहन पुनर्रिक्षण कार्य का विरोध करने को लेकर मंगलवार को विपक्ष के सभी विधायकों को काले ड्रेस में आने का निर्देश था। सोमवार को तेजस्वी यादव ने खुद कहा था कि स्पीकर और सरकार सदन में सर के मुद्दे पर बहस कराए नहीं तो अंजाम ऐसा होगा कि जवाब देते नहीं बनेगा. यही वजह रही कि सदन में विपक्ष के सभी विधायक काले ड्रेस में पहुंचे थे. लेकिन सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद काले लिबास की बजाय सफेद कुर्ते में नजर आए.
आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने क्या कहा
आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद से जब पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने से जुडे सवाल पूछे गए तो उनका जवाब था जल्दबाजी में वो इस तरह चले आए हैं. उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र जाना था इसलिए काला ड्रेस वो नहीं पहन पाए. वो पार्टी के फैसले के साथ खडे हैं.
कांग्रेस विधायक ने भी काला ड्रेस नहीं पहना
महाराजगंज से कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दूबे भी काले कुर्ते की जगह सफेद कुर्ते में नजर आए. जबकि कांग्रेस का हर विधायक काले ड्रेस में सदन के बाहर और अंदर हंगामा करते नजर आए. विजय शंकर दुबे के इस फैसले से पार्टी के दूसरे विधायक भी हैरान थे.
तेज प्रताप ने भी नहीं पहना काला ड्रेस
पार्टी से निष्कासित आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने काला ड्रेस नहीं पहना. तेज प्रताप सफेद कुर्ते में नजर आए. तेज प्रताप यादव से जब सवाल पूछा गया तो उनका जवाब भी रोचक था. सादा जीवन उच्च विचार. तेज प्रताप ने कहा कि वो काला कपडा शनिवार को ही पहनते हैं क्योंकि उनके उपर शनिचरा ग्रह है. तेज प्रताप से जब ये पूछा गया कि आरजेडी ने सर के खिलाफ विरोध में काले कपडे का इस्तेमाल किया है तो उनका जवाब था वो पार्टी के फैसले साथ हैं.
क्या पार्टी से नाराज चल रहे रामानुज और विजय शंकर दुबे?
सियासी गलियारे में चर्चा ये हो रही है कि क्या पार्टी से नाराज चल रहे है आरजेडी कांग्रेस के विधायक रामानुज प्रसाद को लेकर चर्चा ये है कि रामानुज प्रसाद शायद पार्टी में नाराज चल रहे हैं. पार्टी में उनकी काफी कम गतिविधि देखी जा रही है. रामानुज प्रसाद लालू राबडी के काफी करीबी माने जाते थे. रामानुज प्रसाद ने कभी राबडी देवी के लिए अपने सोनपुर विधानसभा की सीट भी छोड दी थी. बाद के दिनों में आरजेडी में तेजस्वी के कद बढने के बाद रामानुज प्रसाद खुद को पार्टी में हासिए पर पा रहे हैं.
विजय शंकर दुबे जिस महाराजगंज सीट से चुनाव जीत कर आते हैं इस बार उस सीट पर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह की नजर है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के वक्त भी विजय शंकर दुबे महाराजगंज सीट से चुनाव लडना चाहते थे लेकिन वो सीट आकाश सिंह के पास चली गई. इस बार भी सियासी गलियारे में चर्चा यही है कि महाराजगंज की सीट फिर से आकाश सिंह के पास जा सकती है जिसको लेकर विजय शंकर दुबे पार्टी को मैसेज देना चाहते हैं.....