ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

Bihar Politics: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए शासन में बिहार ने अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने रोजगार, उद्योग, कृषि, डेयरी, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति का हवाला देते हुए राजद शासन को जंगलराज बताया।

Bihar Politics

08-Sep-2025 08:10 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को विकास और अराजकता में फर्क समझ में नहीं आता. अगर फर्क समझ में आता तो वह बिहार में हुए पिछले 20 साल के विकास पर सवाल नहीं खड़ा करते. तेजस्वी यादव को शायद मालूम नहीं है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में चल रहे एनडीए सरकार ने पिछले 10 सालों में बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड़ से ज्यादा धनराशि बिहार के विकास,  तरक्की और प्रगति के लिए उपलब्ध कराया है. वही तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए की उनके पूज्य पिताजी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार 2004 - 14 में बिहार के विकास के लिए कितना फंड मिला।


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विकास की गाथा की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और 20 सालों में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार के विकास में नई-नई मंजिलें स्थापित की है. एनडीए सरकार ने मखाना, लीची, केला, आम, चावल आदि पर आधारित 10,000+ प्रोसेसिंग यूनिट्स शुरू कराईं। 2000 करोड़ से ज़्यादा निवेश और आधुनिक टेस्टिंग लैब से अब स्थानीय उत्पाद वैश्विक बाजार में पहुँच रहे हैं। वही   केंद्रीय बजट 2025-26 में ही बिहार में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट और उससे जुड़ा एक संस्थान खोलने की घोषणा की गई है। 


बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को  नहीं मालूम कि बिहार में किस तरह से विकास हो रहा है। तेजस्वी यादव के ज्ञान को बढ़ाने के लिए मैं  यह बताना चाहता हूं कि आप परिवारवाद से बाहर निकल कर बिहार के विकास को देखिए तो पूरा हकीकत समझ में आ जाएगा.


प्रधानमंत्री माइक्रो फूड प्रोसेसिंग योजना के क्रियान्वयन में बिहार पूरे देश में नंबर वन राज्य है। वर्ष 2023-24 में 10284 इकाइयों को स्वीकृति प्रदान कर 158 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया। 2024–25 के वित्तीय वर्ष में बिहार ने 10,296 आवेदन मंजूर किए और 6,589 इकाइयों को ऋण दिया गया। बिहार में 89 स्थानों पर वेजिटेबल फेडरेशन को पैसे दिए गए हैं। 10 टन कोल्ड स्टोरेज, 20 टन के गोदाम और कार्यालय का 89 जगहों पर काम चल रहा है। भागलपुर और बांका में भी वेजिटेबल फेडरेशन बन चुका है। 


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय ने लालू -राबड़ी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को जंगलराज दिया वह लोग विकास की बात कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी लालू-राबड़ी के शासन की उपज है। राज्य से युवाओं का पलायन लालू जी के जंगलराज से उपजी, जहां रोजगार के नाम पर सिर्फ अपराध और अराजकता थी। लेकिन एनडीए सरकार ने बीते पांच वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी रोजगार देने का लक्ष्य है। 


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के हर सवाल का जवाब  क्रमबार देते हुए कहा देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी डेयरी के क्षेत्र में भी बिहार ने काफी तेजी से तरक्की और प्रगति की है. साल 2001 में जहां बिहार के लोग  88 ग्राम दूध पिया करते थे वहीं आज प्रति व्यक्ति 400 ग्राम दूध पीते हैं. साल 2004-05 में बिहार में दूध का कुल प्रोडक्शन 47.43 लाख टन से बढ़कर 128.52 लाख टन हो चुका है. रोहतास, दरभंगा, सीतामढ़ी, गोपालगंज और गया में 317 करोड़ की लागत से डेयरी प्लांट बन रहा है.. ऐसे में यह कहना कि बिहार में 20 सालों में कुछ नहीं हुआ  इससे बड़ा पाप कुछ हो नहीं सकता.


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज बिहार  इंडस्ट्रियल क्लस्टर मैं तब्दील हो चुका है. आज बिहार में 56 इंडस्ट्रियल एरिया और 12 पार्क बनकर तैयार है. बेगूसराय में पेट्रोकेमिकल हब, बक्सर में 1320MW पावर प्लांट, 20+ एथेनॉल प्लांट, मोकामा-हाजीपुर में फूड क्लस्टर. दरभंगा-मुजफ्फरपुर डेयरी और मखाना क्लस्टर पर काम चल रहा है वहीं पिछले 3 साल में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में  ₹2.5 लाख करोड़ निवेश प्रस्ताव आ चुका है.


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भागलपुरी सिल्क, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली, आर्ट को GI टैग मिला है और इसे 40000 से ज्यादा बुनकर को सीधे तौर पर लाभ होगा. ‘बिहार हैंडलूम ब्रांड’ के जरिए 100 से ज्यादा प्रोडक्ट अब दुबई से यूरोप तक बिक रहे है. तेजस्वी यादव जी आपकी जानकारी के लिए बता दे की 1200 से ज्यादा स्टार्टअप 500 करोड़ से ज्यादा की लागत से शुरू होने वाला है और इसमें कुछ तो शुरू ही हो चुका है. ऐसे में तेजस्वी यादव जी आप समझिए यह राज जंगल राज से बाहर निकाल कर स्टार्टअप राज में तब्दील हो चुका है. विकसित बिहार की ओर बढ़ता कदम.


पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बिहार आज बुद्ध पर्यटन के राजधानी पूरे दुनिया में मशहूर है. बोधगया में सालाना 10 लाख विदेशी पर्यटक आ रहे हैं वही 2023 में 15 लाख घरेलू और 11 लाख विदेशी पर्यटक आए.. राज्य में पर्यटन के विकास का आलम यह है कि राजगीर में एशिया के सबसे आधुनिक रोपवे, ग्लास ब्रिज, ज़ू सफारी शुरू हो चुका है ...पटना गंगा रिवरफ्रंट, गांधी सर्किट, मिथिला धार्मिक सर्किट – सब मिल के बिहार   में टूरिज्म अब ग्लोबल नशे में आ चुका है.


बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा कि पहले नौकरी मतलब घोटाला, अब नौकरी मतलब मेरिट। बीपीएससी-बीएसएससी ऑनलाइन परीक्षा पारदर्शी है. पिछले 5 साल में में 3.5 लाख शिक्षक, 30,000 मेडिकल स्टाफ, 40,000 पुलिस बल नियुक्ति राज्य सरकार ने किया. मतलब या की बिहार अब जंगलराज और घोटालाराज से बाहर निकलकर रोजगार की क्रांति ला रहा है. यह एनडीए का बदला हुआ बिहार है.


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पलायन के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव को बताया कि राबड़ी-लालू राज में बिहारी को मजबूरी में पलायन करना पड़ा. जहां 2005 में नौजवानों का पलायन 11 प्रतिशत था वही 2025 में घटकर मात्र 2% पलायन रह गया है. बिहार के बाहर जहां 57 लाख लोग रहते हैं उसमें से 5 छात्र पढ़ाई करने की खातिर बिहार से बाहर है. साफ है कि पलायन घट रहा है और बिहार में रोजगार बढ़ रहा है लेकिन यह तेजस्वी यादव को दिखाई नहीं पड़ेगा.


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को बताया कि राजद राज  में चीनी मिल जूट मिल सब बंद हो गया था.. उद्योग धंधा चौपट हो गया था..NDA के दौर में बरौनी कारखाना को दोबारा चालू कराया गया. 10 चीनी मिल चल रहा है. आज मधेपुरा लोकोमोटिव, मढ़ौरा डीजल प्लांट काम कर रहा है. पिछले 5 साल में ₹83,758 करोड़ के लागत से 3,919 यूनिट उद्योग धंधे चल रहे है. “बंद फैक्ट्री” वाला सवाल अगर आप अपने माता-पिता जी से पूछते और बिहार की जनता को उनसे पूछ कर हिसाब देते तो बेहतर होता.


बिहार के शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य  की सराहना करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार आज उच्च शिक्षा पर GSDP का 2.17% खर्च कर कर रहा है जो देश में सबसे ज्यादा है. AIIMS पटना चालू है दरभंगा मैं एम्स जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. PMCH राज्य के सबसे बड़ा अस्पताल में शामिल है. नए-नए मेडिकल कॉलेज बिहार में रोज खुल रहे हैं. अब बिहार के लोगों को इलाज के लिए दूसरे प्रदेश जाने की कोई जरूरत नहीं है.


बिहार बीजेपी सांसद नित्यानंद राय में तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार का टारगेट तय है कि अगले 5 साल में एक करोड़ रोजगार देने का योजना बन चुका है.. तेजस्वी जी इन पांच सालों में अगर थोड़ा और आप पढ़ लेंगे तो आपको भी बिहार में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जी आपको ज्ञान और विज्ञान दोनों से नफरत है और इस बात को पूरा बिहार जानता है कि आपके पिताजी और माताजी के शासनकाल में बिहार में 55 फ़ीसदी से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे थे आज वह आकड़ा घटकर 30 फ़ीसदी तक आ गया है.


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने राजद के शासनकाल को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर राजद के शासनकाल में विकास की नींव रखी गई होती तो आज बिहार विकसित बिहार बन चुका होता लेकिन विकसित बिहार को बनाने का संकल्प NDA के नेतृत्व में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ले चुके हैं और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं. तेजस्वी यादव की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि बिहार में मछली उत्पादन 2.68 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 9.6 लाख मीट्रिक टन हो चुका है. जो पिछले 20 वर्षों में तीन गुना से अधिक की वृद्धि है.