ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी

थाने से महज दो मीटर की दूरी पर पड़ी रही लाश, पुलिस ने आधे घंटे में तय किया सफर; व्यवसायी की हत्या से जुड़ा है मामला

थाने से महज दो मीटर की दूरी पर पड़ी रही लाश, पुलिस ने आधे घंटे में तय किया सफर; व्यवसायी की हत्या से जुड़ा है मामला

13-Sep-2023 02:58 PM

By First Bihar

DARBHANGA : बिहार में पुलिस किस कदर एक्टिव है यह बातें हर गली- मोहल्ला और चौक- चौराहे में बैठे लोगों से हर दिन सुनने को मिलता रहता है। यही वजह है कि आए दिन लोग इसको लेकर सवाल करते रहते हैं। हालांकि, डीजीपी भट्टी के कमान संभालने के बाद लोगों में यह चर्चा थी कि अब बिहार पुलिस एक्टिव नजर आएगी। लेकिन, इसके बाबजूद इसके हालात क्या हैं वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। यहां थाने के पीछे की लाश पड़ी रही और पुलिस को महज दो सौ मीटर जाने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। 


दरअसल, दरभंगा में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने सुस्ती देख अब इनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। यहां  सिंहवाड़ा थाने के पीछे बगीचे में 20 वर्षीय व्यवसायी युवक सौरभ झा की हत्या कर दी गयी। जसिके बाद बुधवार की दोपहर कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लेकिन पुलिस को आने में आधा घंटा का समय लग गया। जबकि घटनास्थल से थाने की दूरी महज 200 मीटर के आस - पास बताई जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के बाद लहुलुहान शव बगीचे के बीच में एक मचान के पास पड़ा मिला है। लाश के बगल में ही उसकी बाइक एवं उसे 10 फीट की दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई पाई गई है। आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस में लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। सिंहवाड़ा के वार्ड सात के निवासी कृष्ण कुमार झा एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में श्रृंगार सामग्री की दुकान चलाते हैं।


बताया जा रहा है कि,12 सितंबर क  शाम दुकान से सौरभ घर नहीं पहुंचा। घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सवेरे तक पता नहीं लगने के बाद लोग चारों ओर उसे ढूंढने लगे। इसी बीच सिंहवाड़ा थाने के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लहुलुहान लाश पर पड़ी मिली। हल्ला होते ही सिंहवाड़ा, लालपुर, रामपुरा, हनुमाननगर आदि गांवों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए।


इसमें हैरानी की बात यह है कि लोगों के पहुंचने के आधा घंटा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी। थाने से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पड़ी लाश तक पहुंचने में आधा घंटे का समय लगने पर भी ग्रामीण सवाल उठा रहे थे। बाजार एवं थाने के पास हुई इस घटना से आम लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है।