Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Teacher Fraud: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षक होंगे बेनकाब, अबतक 16 हजार से अधिक पर केस दर्ज Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार के पैक्स अध्यक्ष की दबंगई, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद युवक को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच भारतीय गेंदबाजों पर बरसे विराट कोहली के भाई, फैंस ने कहा "ठीक ही तो कह रहा बंदा"
20-Nov-2019 02:45 PM
By Saurav Kumar
SIRTAMARHI : बिहार में इन दिनों एक ओर जिस तेजी से अपराध बढ़ रहा है. बिहार पुलिस भी उतनी ही तेजी से अपना नाम भी कमा रही है. सीतामढ़ी पुलिस से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने पुलिस की छवि को धूमिल कर दिया है. दरअसल एक पीड़ित व्यक्ति ने डीएसपी के दलाल का कुछ ऑडियो सबूत के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें साफ तौर पर पुलिस के दलाल को 35 हजार रुपये में मामला सेट करते हुए सुना जा रहा है.
पुपुरी डीएसपी को चाहिए 40 हजार
घटना सीतामढ़ी जिले के पुपुरी अनुमंडल की है. जहां नानपुर थाना में एक मामले को पूरी तरह से पलटने के लिए पुलिस का दलाल पीड़ित व्यक्ति से मामला सेट कर रहा है. एक ऑडियो सामने आई है. जिसमें रहमतुल्लाह नामक पुलिस का दलाल कांड संख्या 3/ 2019 के आरोपियों से 39 हजार घूस मांगते हुए सुनाई दे रहा है. पुलिस के साथ उठने-बैठने वाला यह दलाल काफी चर्चित है. आरोप है कि थानेदार से लेकर पुपरी के डीएसपी संजय पांडे तक का रेट यह सेट कर के बैठा रहता है. ऑडियो में शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 35 हजार रुपये लेकर डीएसपी 8 आदमी का नाम हटा देंगे और गैर जमानती धारा को हटा कर जमानतीय धारा में बदल देंगे. बताया जा रहा है कि लोहिता पश्चिम टोले की रहने वाली हुस्नेबनो नामक एक महिला ने केस दर्ज कराया है.
नानपुर थाना के दारोगा ओम प्रकाश के साथ है दलाल की अच्छी पकड़
नानपुर थाना के दारोगा ओम प्रकाश के साथ दलाल की अच्छी पकड़ है. दारोगा जी, जहां जाते हैं, वहां अपने साथ इस दलाल को भी ले जाते हैं. इतना ही नहीं पुलिस का काम भी दलाल से ही करवाते हैं. एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दारोगा ओम प्रकाश के साथ यह शख्स दिखाई दे रहा है. इस मामले में अनुसंधान करने गए दारोगा के साथ शख्स डायरी पर केस से जुड़ी हुई बातें नोट करता हुआ दिखाई दे रहा है.
बात एसपी साहेब के पास गई तो बढ़ सकता है रेट
नानपुर थाना में दर्ज 3/2019 मामले में 341,323, 354, 379, 509 धाराएं लगाई गई हैं. जिसमें मोहम्मद जफर, मोहम्मद, ओवैस मोहम्मद, मो. कैश सहित 13 आदमियों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस का दलाल रहमतुल्ला ऑडियो में आरोपितों से बात करते हुए डीएसपी की ओर से 40000 रुपये मांगे जाने की बात फोन पर कह रहा है. आप ऑडियो में सुन सकते हैं किस तरह प्रत्येक आरोपी आरोपी के संख्या के मुताबिक पैसे लेने की बात की जा रही है. इस ऑडियो में बात करने वाला एक व्यक्ति मोहम्मद ओवैस है, जो इस कांड में आरोपी है. दूसरा रहमतुल्ला है जो खुद को डीएसपी का दलाल बता रहा है. जो यह कह रहा है कि कम से कम 35000 रुपये तो देने ही पड़ेंगे इससे कम में तो कोई मानेगा ही नहीं और अगर कहीं एसपी साहब तक बात चली गई तो रेट और बढ़ सकता है.