ब्रेकिंग न्यूज़

Firing during dance: बार बालाओं के नाच में हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत, दो बच्चे घायल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Road Accident: सड़क हादसे में बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत, बेटे और पत्नी की हालत गंभीर Shashi Tharoor Praise, Operation Sindoor: सिंदूर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर हुए मोदी और सेना के मुरीद KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम

सड़क हादसे में बिहार में 4 लोगों की दर्दनाक मौत: मधेपुरा में 2, जमुई में 1 और बेगूसराय में 1 की मौत

सड़क हादसे में बिहार में 4 लोगों की दर्दनाक मौत: मधेपुरा में 2, जमुई में 1 और बेगूसराय में 1 की मौत

19-Nov-2023 07:29 PM

By First Bihar

JAMUI/BEGUSARAI: छठ महापर्व के दौरान बिहार में सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। मधेपुरा में दो लोगों की मौत हुई है जबकि बेगूसराय और जमुई में 1-1 की जान चली गयी है। मधेपुरा में दादी-पोते की मौत हो गयी है जबकि महिला के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। अनियंत्रित ट्रक की चपेटे में आने से मधेपुरा में दादी-पोते की जान गई है। वही जमुई में भी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवती को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। जबकि बेगूसराय में भी बेलगाम ट्रक ही बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। 


बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास यह हादसा हुआ है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान राम कुमार तांती के बेटे श्रियम कुमार शिवम के रूप में हुई है। जो पासोपुर वार्ड नंबर 10 थाना भगवानपुर का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


वही जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में रविवार की दोपहर और नियंत्रित बाइक से गिरी एक युवती को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे हैं ट्रक ने कुचल डाला जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय लक्ष्मीपुर थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। 


मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के चोरमारा टोला निवासी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतका अपने नानी के घर नवडीहा गांव से जमुई स्टेशन जा रही थी जहां से ट्रेन पकड़कर पटना जाना था। पटना में रहकर ही वह पढ़ाई के साथ-साथ कपड़ा धोने का भी काम करती थी। मृतका की पहचान 17 वर्ष, काजल कुमारी पिता बनारसी कोडा के रूप में की गयी है। मृतका 2 दिन पहले ही अपने नानी घर नवडिहा आई थी। वह रविवार को अपने चचेरे भाई पंकज और अजय के साथ बाइक पर सवार होकर पटना जाने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी।


 तभी बाइक की गति तेज होने के कारण लक्ष्मीपुर बाजार के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जिस पर सवार पंकज, अजय और काजल भी सड़क पर गिर गए। पंकज और अजय सड़क के किनारे गिरे और काजल बीच सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रक ने सड़क पर गिरे काजल को कुचल डाला। जिससे काजल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों युवक बाल-बाल बच गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

मधेपुरा से श्रीकांत राय, जमुई से धीरज सिंह और बेगूसराय से हरेराम दास की रिपोर्ट..