Bihar News: बिहार में यहाँ फोरलेन सड़क के लिए नए सिरे से जमीन अधिग्रहण, लंबे समय से रुका काम जल्द होगा पूरा SCERT : SCERT ने बदला बिहार स्कूल परीक्षा कार्यक्रम, सातवीं-आठवीं की गणित और सोशल साइंस परीक्षा स्थगित Bihar News: बिहार में 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों का आरा तक हुआ विस्तार, यात्रियों को बड़ी राहत.. Bihar STET Latest News : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी निराशा, STET फॉर्म स्थगित Bihar Crime News: बिहार में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से लाखों की लूट, महिला घायल JP Nadda in Bihar: बिहार पर BJP की ख़ास नजर, मोदी से पहले आज नड्डा आ रहे पटना; मीटिंग के बाद CM नीतीश के साथ होगी सीट बंटवारे पर बात BPSC 71st Exam: बीपीएससी की 71वीं परीक्षा आज, एग्जाम देने से पहले पढ़ लें यह खबर Bihar Weather: आज बिहार के 25 से ज्यादा जिलों में होगी वर्षा, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar News: बिहार के इस शहर के लिए रांची से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी उड़ान लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान
02-Jul-2021 10:40 AM
By DEEPAK RAJ
BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सामने आ रही है जहां यूपी-बिहार का सड़क सम्पर्क रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पूरी तरह टूट गया है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण नैनहा ढाला के पास यह सड़क टूटकर बुरी तरह धंस गई है. इसके बाद इस रास्ते चार पहिया या उससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.
बता दें कि स्थानीय लोग पहले भी रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा होने की चेतावनी देते रहे हैं. धनहा से लेकर रतवल तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इधर लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है. लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है तो इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन जाते हैं. जिम्मेदार विभाग सड़कों की मरम्मत कराने की बजाए गड्ढों की जगह पर मिट्टी गिरा देता है.
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है. इसी वजह से सड़क शुरू से ही टूटती रही है. हर साल कई लोग इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार होते हैं. लोगों ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बारिश शुरू होते ही मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भर जाता है. इससे लोगों को आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती है.
अनुमंडलीय अस्पताल में घुसा पानी
बारिश के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में पानी घुस गया हैं. रातभर हुई बारिश के बाद अस्पताल परिसर पानी-पानी है. वहीं तेजी से बढ़ रहे पानी को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को लेकर सावधानी बरती जा रही है. अस्पताल में एक वार्ड से दूसरे वार्ड और एक भवन से दूसरे भवन तक जाना असंभव सा हो गया है. अस्पताल परिसर में 3 फिट तक पानी हैं. जल निकासी का मुख्य मार्ग भी पानी से भर गया है जिससे पानी भी नहीं निकल रहा है और परेशानी बढ़ गई है.
सड़कों पर गिरे पेड़
बगहा और वाल्मीकिनगर के बीच मुख्य सड़क पर कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन प्रभावित है. तेज बारिश और तूफान के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से गुजर रहे मुख्य सड़क पर ही चार जगह पर पेड़ गिर गए हैं. स्थानीय स्तर पर लोग पेड़ को हटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है.
जलमग्न हुए कई इलाके
इसके अलावा शहर का मलकौली वार्ड नं 2 पूरी जलमग्न हो गया है. नगर परिषद की पोल खुल चुकी है. वार्ड में एक भी नाला नहीं है. 500 से भी ज्यादा घरों में पानी घुस गया है. शहर में त्राहिमाम की स्थिति आ गई है. घरों में चार से पांच फीट पानी चल रहा है. 'ग्रीन बगहा क्लीन बगहा' की पोल भी खुल चुकी है. रात भर की मुसलाधार बारिश में वार्ड नम्बर दो डूब चुका है. शहर में बाढ़ जैसा नजारा है. गंडक नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज का भी जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ के पहले की पूरी तैयारी की पोल खुल चुकी है.