ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: हार्डवेयर दुकान से कैश और कीमती सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित Bihar News: बिहार में यहाँ फोरलेन सड़क के लिए नए सिरे से जमीन अधिग्रहण, लंबे समय से रुका काम जल्द होगा पूरा SCERT : SCERT ने बदला बिहार स्कूल परीक्षा कार्यक्रम, सातवीं-आठवीं की गणित और सोशल साइंस परीक्षा स्थगित

JP Nadda in Bihar: बिहार पर BJP की ख़ास नजर, मोदी से पहले आज नड्डा आ रहे पटना; मीटिंग के बाद CM नीतीश के साथ होगी सीट बंटवारे पर बात

JP Nadda in Bihar: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार केंद्रिय मंत्रियों का बिहार दौरा जारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

Bihar News

13-Sep-2025 08:24 AM

By First Bihar

JP Nadda in Bihar: बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का राज्य दौरा लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। वे भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार किया जाएगा।


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना पहुंचने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे निर्धारित है। पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा, इसके बाद वे एक मीडिया कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रवींद्र भवन में भाजपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। दोपहर में होने वाली भाजपा कोर कमिटी की बैठक में चुनाव से जुड़े समितियों के गठन, चुनाव रणनीति, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर नड्डा चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।


विधानसभा चुनाव की नजदीकी को देखते हुए केंद्रीय नेताओं के बिहार दौरे और बढ़ गए हैं। जेपी नड्डा की बैठक के दो दिन बाद, यानी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया का दौरा करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ वे वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हैं, जिससे क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।


इसी माह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की दो बार यात्रा करेंगे। वे 18 और 27 सितंबर को पटना में भाजपा की चुनाव संबंधी बैठकों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह की यह सक्रियता भाजपा की बिहार चुनाव में तैयारी को मजबूत करने की दिशा में मानी जा रही है। भाजपा नेतृत्व का यह मिशन है कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मजबूती के साथ उभरे।


राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि इन केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे और बैठकों से भाजपा की चुनावी रणनीति को नई दिशा मिलेगी और वे बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। वहीं, विपक्षी दल भी सक्रिय हैं और चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं, जिससे बिहार का राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है।