ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

राजद के जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, RJD किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

राजद के जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, RJD किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

14-Aug-2024 10:33 PM

By First Bihar

KHAGARIA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जिलाध्यक्ष पर राजद किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण उर्फ़ चन्दन यादव ने रंगदारी मांगने, लूटपाट करने और हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव और उनकी पत्नी सीता देवी के खिलाफ खगड़िया के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। 


बता दें कि राजद किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण उर्फ़ चन्दन यादव खगड़िया के लाभगांव थाना क्षेत्र निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र हैं। गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव और उनकी पत्नी सीता देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने खगड़िया के नगर थाने की पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल 2024 की रात करीब 11 बजे वो नन्हकु मंडल टोला से अपने आवास राजेंद्र नगर स्थित संत निवास अपने सहयोगियों के साथ आ रहे थे। जैसे ही वो बलुआही बस स्टैंड के पास पहुंचे।


 वहां पहले से घात लगाये बैठे खगड़िया के बलुआही थाना इलाका निवासी स्व. छोटे लाल यादव के बेटे 50 वर्षीय अपराधी मनोहर यादव अपनी 48 वर्षीय पत्नी सीता देवी के साथ आठ दस अज्ञात अपराधी के साथ हथियार से लैस होकर उनकी गाड़ी को आगे घेर लिया। मनोहर यादव हाथ में लिए पिस्तौल से गोली फायर करते हुए कहा कि गाड़ी रोको। इसी बीच सीता देवी ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली फायर करते हुए बोलने लगी कि जान से मार देंगे। इसी बिच मनोहर यादव अपने साथियों से कहने लगा कि इसका अपहरण कर नदी किनारे ले जाकर शरीर को टूकड़े में कर लापता कर देंगे। कइयों को हमने इसी जगह ऐसा ही किया हैं। मुझे जान से मारने की  नियत से दोबारा मनोहर यादव ने गोली फायर किया लेकिन हम गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा दिए क्योंकि मेरे गाड़ी का दरवाजा लोक था। जिसके कारण मेरी जान बच गयी। 


इसी क्रम में मनोहर यादव का साथी पिछे डिक्की को खोलने में सफल हो गया जिसमे बैग में 20 हजार रुपया रखा था। उसे निकालते हुए मनोहर यादव ने कहा कि यह रंगदारी का प्रथम किस्त हैं। आज ही दिन में JNKT मैदान में समय करीब 5 बजे मनोहर यादव के इशारे पर उसके सहयोगी डरा धमकार रंगदारी मांगा था नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। उस समय मौजूद पुलिसकर्मियो द्वारा बीच बचाव से किसी तरह वहां से हम निकाल पाए थे। धक्का मुक्की भी मेरे सहयोगियों के साथ किया गया था। वहीं पर मनोहर यादव के इशारे पर 2 लाख रूपया मुझसे रंगदारी माँगा गया था। जिसका हम विरोध किये थे।


 रात की घटना में हम हिम्मत कर गाड़ी लेकर तेजी से ले जाने लगे तभी फिर मनोहर यादव ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी लेकिन हम गाड़ी बहुत आगे कट मारकर खिंच दिये थे जिससे मेरी जान बच गयी नहीं तो मनोहर यादव मुझे अपहरण कर हत्या कर बॉडी भी लापता कर देता। घटना में शामिल अज्ञात अपराधियों को मैं चेहरा देखकर पहचान सकता हूँ। इस घटना को मेरे साथ चल रहे ललन यादव, बसंत यादव, रणबीर यादव,अरविन्द यादव एवं अन्य सहयोगियों ने अपने आँखों से यह सब देखा था। 


आवेदन फिर से देने की वजह यह है कि थानाध्यक्ष का अपराधियों से साथ गांठ था। घटना के बाद थाने पर जाकर इस संबंध में आवेदन दिया था लेकिन थानाध्यक्ष तरह-तरह का बहाना बनाकर हम से नहीं मिले। तब मैंने उसी वक्त यानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल न० 9431822793 पर अपने मोबाइल नंबर 9431038479 से रात्रि 12:46 AM में व्हाट्सप्प के जरिये आवेदन दिया। जिसे उन्होंने ने देखा भी नहीं। जिसका प्रिंट आउट कॉपी संलग्न कर रहा हूँ। 


फिर उन्होंने घटना की ठीक अगले दिन दूरभाष पर बातचीत कर मुझे थाना पर बुलाकर आवेदन लेकर मुझे एक प्रति प्राप्ति आवेदन का छायाप्रति दिया था जिसे संलग्न कर रहा हूँ। लेकिन मुकदमा दर्ज करने में तरह-तरह का वो बहाना बनाते रहे। तब जाकर मैंने कई वरीय पुलिस पदाधिकारी से मिलकर इसकी जानकारी दी। जिसका प्रमाण माननीय न्यायालय को उक्त जरुरत पड़ने पर प्रमाण सहित दूंगा। अतः अनुरोध हैं की दोषियों के विरुद्ध मुकादमा दर्ज कर उचित कानूनी करवाई की जाय। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।