ब्रेकिंग न्यूज़

मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​ 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए

10 लाख रुपये घूस लेने के आरोपी SDM से शादी रचा रहे जज, शादी के कार्ड पर लिखवाई- 'इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'

10 लाख रुपये घूस लेने के आरोपी SDM से शादी रचा रहे जज, शादी के कार्ड पर लिखवाई- 'इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'

16-Feb-2021 08:51 PM

By

DESK : हाइवे कंपनी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में 29 दिन बाद जेल से बाहर आई एसडीएम पिंकी मीणा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल एसडीएम पिंकी मीणा जमानत पर छूटकर जज से शादी रचा रही हैं. और तो और खास बात ये भी है कि शादी रचाने के बाद इनको वापस सरेंडर करना होगा. 


पिंकी ने अपनी शादी के कार्ड पर राधा-कृष्ण की झूला झुलते हुए फोटो लगाई है. उसके ठीक नीचे खाने की बर्बादी नहीं करने का मैसेज छपवाया है. कार्ड में लिखा है कि 'उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'. कार्ड में मेहमानों से मास्क लगाने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई है. उन्होंने कार्ड में लिखवाया है कि ‘2 गज की दूरी मास्क है जरूरी’.



आपको बता दें कि घूसखोरी के आरोप में जेल में बंद एसडीएम पिंकी मीणा आज 16 फरवरी को जज से शादी कर रही हैं. राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है. इन्हें रिहा भी कर दिया गया है. पिंकी मीणा को महिला जेल के गेट की बजाय सेंट्रल जेल के मेन गेट से बाहर निकाला गया. उनके परिवार के लोग उन्हें लेने आए थे. वे जयपुर से चौमू के चिथवाड़ी में अपने गांव गई हैं. 



 एसडीएम पिंकी मीणा को शादी के पांच दिन बाद यानी 21 फरवरी को वापस सरेंडर करना होगा. बताया जा रहा है कि सरेंडर करने के बाद इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी.  तब दुबारा भी इन्हें जेल भेजा सकता है. आपको बता दें कि शादी करने के लिए जमानत लेने में भी एक दिलचस्प वाकया हुआ. निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने जमानत देने से मना कर दिया था. सरकारी वकील ने जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया था. हालांकि, अब हाईकोर्ट से पिंकी को शादी के 6 दिन पहले जमानत मिल गई. 



आपको बता दें कि 13 जनवरी को घूस के मामले में पकड़े जाने वाली आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं. किसान की बेटी हैं. सरकारी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने वाली पिंकी मीणा ने पहली बार में ही RAS की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं.  इसके बाद 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की. पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी. 



दौसा जिले में एक कंपनी भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) का निर्माण कर रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले महीने 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा SDM पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत लेने की शिकायत पर बांदीकुई SDM पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था. तब से आरोपी पिंकी मीणा जेल में थीं। इसी प्रकरण में दौसा एसपी रहे मनीष अग्रवाल को भी एसीबी पकड़ चुकी है. आईपीएस मनीष अग्रवाल पर कंपनी से 38 लाख की घूस लेने का आरोप है.