Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, 2025 के अंत तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, घंटों चला ड्रामा, फिर हुई पुलिस की एंट्री BIHAR POLICE : पटना जिले में इस जगह STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां;इलाके में हडकंप Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने जारी किए 825 करोड़ रू, शिक्षकों के खाते में जाएगी राशि.... Bihar Education News: शिक्षा विभाग की महिला IAS अफसर कल से छुट्टी पर, इस अधिकारी को मिला जिम्मा.... K.K Pathak : IAS केके पाठक का बढ़ा कद, बिहार से जाते ही केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे यह काम Mohan bhagwat meet modi: दिल्ली में अचानक क्यों PM मोदी से मिलने सरसंघचालक मोहन भागवत, पढ़िए यह खबर BIHAR TEACHER NEWS : नेतागिरी करने वाले गुरु जी पर होगा बड़ा एक्शन, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को लिखा लेटर kamala persad bissessar : बिहार की बेटी ने विदेश में बढ़ाया देश और राज्य का मान, अब एक बार फिर बनने जा रहे प्रधानमंत्री; जानिए क्या है नाम IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड
05-Jul-2023 08:35 PM
By First Bihar
DESK: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की एसडीएम ज्योति मौर्य की बेवफाई के किस्से देशभर में पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी के मोबाइल तक यह मामला पहुंच गया। लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो कहने लगे कि बेटी को पढ़ाओं लेकिन पत्नी को नहीं। एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद एक साथ कई लोगों ने अपनी-अपनी पत्नी का पढ़ाई बंद करवा दिया। जिसमें मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं निवासी युवक भी शामिल है। इस युवक ने अपनी पत्नी की पढ़ाई बंद करा दी।
लेकिन पत्नी ने हार नहीं मानी और खुद मुरार थाना पहुंच थानाध्यक्ष से पढ़ाई पूरा करवाने की गुहार लगाने लगी। इस अजीब वाकये को सुन थानाध्यक्ष भी भौचक रह गए। हालांकि बाद में उन्होंने महिला के पति को थाने पर बुलाया उसे समझा बुझाकर उसकी पढ़ाई जारी रखने को तैयार कराया फिर दोनों पति-पत्नी को साथ घर भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं निवासी पिन्टू सिंह अपनी पत्नी खुशबु कुमारी को शादी के बाद से ही पढ़ा रहे थे। लेकिन उत्तरप्रदेश की घटना के बाद पत्नी खुशबु कुमारी की पढ़ाई को अचानक बंद करा दिए। शायद उन्हें इस बात का डर सताने लगा कि पढ़ लिखकर कही उनकी पत्नी भी उनका साथ न छोड़ दें।
इसके बाद सोमवार को मुरार थाना के थानाध्यक्ष से खुशबू ने अपने पति की शिकायत की और बताया कि मेरे पति मेरी पढ़ाई-लिखाई बंद करा दिए है। बोल रहे है कि अब हमें पढ़ाने के लिए पैसा नहीं है। साहब आप ही कुछ करिये। इस गुहार को सुन कठोर माने जाने वाले पुलिसकर्मियों का कलेजा भी पसीज गया। खुशबू ने कहा कि वह पढ़ना चाहती है। इस घटना की चर्चा पूरे दिन चौगाईं समेत आस पास के गांवों में हो रही थी। लोग यह कहते सुने जा रहे थे कि यूपी में एक एसडीएम की गलती का शिकार अब महिलाओं को होना पड़ रहा हैं।
बता दें कि खुशबू की शादी वर्ष 2010 में पिन्टू सिंह से हुई थी। पत्नी के अनुसार पति उसी समय से पढ़ा रहे है। जो इंटर, ग्रेजुएशन, पीजी, डीएलएड करा चुके है और अब बीपीएससी की तैयारी कर रही थी। तभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बरेली एसडीएम ज्योति मौर्या के घटना को देख मेरा पढ़ाई बंद करा रहे है। उसके बाद थाना प्रभारी रविकान्त प्रसाद ने मामला को संज्ञान में लेते हुए खुशबु कुमारी के पति पिन्टू सिंह को थाने बुला कर घंटो समझाया बुझाया।
पिन्टू सिंह ने बताया कि पढ़ा लिखा कर पत्नी को योग्य बनाये, और कल कही ज्योति मौर्या जैसा घटना हो जाये तो हम क्या करेंगे। हम लोग मिडिल क्लास के लोग है। जैसे तैसे अपनी पत्नी को इतना पढ़ा दिया। अब पैसा नहीं है कि हम पढ़ा सके। वाही थाना प्रभारी रविकान्त प्रसाद ने बताया कि दोनों पति पत्नी को समझ बुझा कर घर भेज दिया गया है।