Bihar Crime News: बाइक सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका साइबर फ्रॉड या तकनीकी गड़बड़ी? : किसान के खाते में अचानक आए 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये से अधिक राशि Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती सहरसा में बेलगाम ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत दूसरे युवक की हालत नाजुक Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की क्या है पांच बड़ी मांगें...वंचितों के लिए सामाजिक न्याय की नई परिभाषा या महज़ चुनावी चाल? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है?
26-Jul-2021 04:24 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: दहेज जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद दहेजलोभी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया में सामने आया है जहां दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने मिलकर एक विवाहिता की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पीड़िता का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता के परिजनों ने ससुरालवालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। कटिहार टाउन थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की गयी है। पीड़िता के परिजनों ने ससुरालवालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा सुलह कराए जाने के बाद भी ससुरालवाले नहीं माने और दहेज की खातिर बहू की जमकर पिटाई कर दी। जिससे विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता सदर थाना क्षेत्र के मोहनकुंडा निवासी मो. सैदुल की पुत्री नरगिस खातून है।
पीड़िता के पिता मो. सैदुल ने बताया कि दहेज को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में मामला चल रहा था। 2 दिन पूर्व ही पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के बीच सुलह करायी गयी। पति-पत्नी को भी समझाया गया। जिसके बाद विवाहिता को खुशी-खुशी उसके ससुराल कटिहार भेजा गया। कटिहार के टाउन थाना क्षेत्र के रामपारा निवासी मो. इब्राहिम के बेटे मो.एजाज के साथ नरगिस को भेजा गया।
कटिहार पहुंचते ही ससुरालवाले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के आदेश को नजरअंदाज कर दिए। ससुरालवाले फिर से दहेज की मांग करने लगे। बीते शुक्रवार की रात बहू नरगिस खातून की ससुरालवालों ने दहेज को लेकर पिटाई कर दी। पिटाई से नरगिस बुरी तरह घायल हो गयी। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए ससुरालवालों ने नरगिस को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जिसके बाद नरगिस के हॉस्पिटल में एडमिट कराए जाने की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों को यह बताया गया की आपकी बेटी बाइक से गिरकर घायल हो गयी है। सूचना मिलते ही नरगिस के परिवारवाले पूर्णिया से कटिहार पहुंचे। जहां अस्पताल में भर्ती नरगिस से जब वे मिले तब देखा की उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे। जिसे देख मायकेवालों को यह समझते देर नहीं लगी की नरगिस की ससुरालवालों ने पिटाई की है।
पीड़िता के परिजनों ने नरगिस के पति एजाज, ससुर इब्राहिम, सास मुन्नी, सज्जाद, इरशाद, नौशाद, सरफराज,अशरफ,अजमेरी पर पिटाई किए जाने का आरोप लगाते हुए कटिहार के टाउन थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी। नरगिस के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि और दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने नरगिस को बुरी तरह पीटा। उसकी ऐसी हालत कर दी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। मायकेवालों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नरगिस के परिजन उसे लेकर पूर्णिया चले गये जहां पूर्णिया सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजन इस मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।