ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़

ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की दहाड़, ममता ने बंगाल को धोखा दिया, कहा- इसबार डबल इंजन की सरकार बनेगी

ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की दहाड़, ममता ने बंगाल को धोखा दिया, कहा- इसबार डबल इंजन की सरकार बनेगी

07-Mar-2021 03:14 PM

By

KOLKATA :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में महारैली को संबोधित कर रहे हैं. ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी ने मिशन बंगाल का आगाज किया. रैली में पीएम मोदी आज खूब दहाड़े. उन्होंने बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. मोदी ने कहा कि कोलकाता में जब विकास का डबल इंजन लग जाएगा, तो वह रोड़े भी खत्म जाएंगी जो हमें अभी कदम कदम पर अनुभव होती हैं.


ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल अहम. डबल इंजन लगा तो विकास की राह में रोड़ा कम होगा.बंगाल में टी से टूरिजम तक पर जोर.कोलकाता को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे.बंगाल में नौकरी की पारदर्शी व्यवस्था होगी. पुलिस, प्रशासन पर जनता का भरोसा दोबारा लाएंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांग्ला भाषा में होगी. 


पीएम ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. बंगाल में बनने वाली बीजेपी सरकार एनडीए सरकार इसी सोच से आगे बढ़ेगी.कोलकाता तो सिटी ऑफ जॉय है.कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं.ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे सिटी ऑफ फ्यूचर न बनाया जा सके.


इस महारैली में पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है. मंच से उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की सफलता को एक उदाहरण के तौर पर पेश किया. पीएम मोदी ने राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में उन्होंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य उन्हें आज देखने को मिला. 


उन्होंने बताया कि ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है. एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है. बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.


महारैली की शुरुआत होने से पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की महारैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला सबसे बड़ा कार्यक्रम है.