BrahMos Missile: पाकिस्तान में कोहराम मचाने के बाद दुनिया हुई ब्रह्मोस की मुरीद, चीन के दुश्मन समेत 17 देशों की दिलचस्पी Sensex Nifty: भारत-पाक तनाव में नरमी से शेयर बाजार में उछाल...सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, 10 सेकंड में निवेशकों की दौलत ₹10.59 लाख करोड़ बढ़ी Cyber Crime: सेक्सटॉर्शन गैंग का इंटरनेशनल नेटवर्क उजागर, झारखंड के उद्योगपति को 16 विदेशी नंबरों से किया गया टॉर्चर Bihar Naxal News: 8 साल बाद धराया पुलिस जीप उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली, फ़िल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी BSF martyr Mohammad Imtiaz: शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि Bihar News: सड़क दुर्घटना में घायल माँ-बेटे की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए तेजस्वी यादव, जनता से की यह भावुक अपील DGMO level Talk: भारत-पाकिस्तान DGMO की आज दोपहर 12 बजे बातचीत, एयरफोर्स ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर जारी Bihar News: STET एग्जाम लेने की उल्टी गिनती शुरू, इन विषयों में होगी परीक्षा, जानें... Bihar Bhumi Dakhil Kharij: अपार्टमेंट फ्लैटधारकों के लिए काम की खबर....राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दी बड़ी जानकारी Patna Junction: अब नही लगेगा पटना जंक्शन के पास जाम ,जानिए क्या है नगर निगम का स्मार्ट प्लान?
28-Aug-2020 10:22 PM
By
PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से अपना कहर बरपाने लगा है. राजधानी पटना में कोरोना के कोरोना के कहर ने कमबैक कर लिया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है. क्योंकि एक साथ 7 मरीजों की मौत पटना एम्स में हो गई है. इसके साथ ही 14 नए मरीजों को एम्स में एडमिट भी कराया गया है.
पटना एम्स के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आरटी पीसीआर में 748 सैंपल की जांच में 39 लोग पाए गए हैं. इसके अलावा 2 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि शुक्रवार को राजधानी पटना में 7 मौतें हुईं. यह वाकई हैरानी की बात है. पिछले कुछ दिनों में देखा जा रहा था कि राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावटें देखी जा रही थीं. लेकिन अचानक से 7 लोगों की मौत ने एक बार फिर से लोगों के मन में भय बढ़ा दिया है.
उधर राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 1998 नए केस मिले हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 674 हो गई है. बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2749 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,12,445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 674 हो गई है.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1998 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,30,848 हो गया है. विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,05,766 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2882926 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,12,445 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 85.94 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 17,728 एक्टिव केस मौजूद हैं.
शुक्रवार को पटना में सबसे ज्यादा 299 और भागलपुर में 121 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके अलावा अररिया में 83, अरवल में 12, औरंगाबाद में 32, बाँका में 32, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, दरभंगा में 39, पूर्वी चंपारण में 94, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमूई में 29, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7, कटिहार में 84, खगड़िया में 14, किशनगंज में 88, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 69, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 86, नालंदा में 44, नवादा में 17, पूर्णिया में 87, रोहतास में 27, सहरसा में 68, समस्तीपुर में 43, सारण में 83, शेखपुरा में 20, शिवहर में 18, सीतामढ़ी में 17, सीवान में 36, सुपौल में 36, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.