Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर BIHAR: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Love Jihad in Bihar: ‘इस्लाम कबूल करोगी तो शादी करूंगा’ इमरान ने हिंदू महिला के साथ वर्षों किया गंदा काम, बिहार में लव जिहाद का मामला Virat Kohli Net Worth: मुंबई से लेकर लंदन तक घर, जानिए... कितनी संपति के मालिक हैं विराट कोहली? रांची में डबल मर्डर से सनसनी: गला रेत कर बेरहमी से हत्या के बाद धुर्वा में फेंका Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के फैन हुए बाबा बागेश्वर, बताया "आज के समय की रानी लक्ष्मी बाई"
12-May-2025 07:00 AM
By First Bihar
Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, आज 12 मई 2025 को पटना सहित 7 जिलों में हीटवेव और 31 जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है, जिससे लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, क्योंकि इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होगी।
आज पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, शेखपुरा, छपरा और बांका में लू चलने की आशंका है। वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और पूर्णिया में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
आसमान साफ रहेगा, जिससे सुबह से ही तेज धूप का असर दिखेगा। कई जिलों में रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, और उष्ण रात की स्थिति बनी हुई है। बीते दिन, 11 मई को गया में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा में 41.7 डिग्री और वाल्मीकि नगर, डेहरी, गोपालगंज में 41.6 डिग्री तापमान रहा। पटना में 40.7 डिग्री और मोतिहारी, बांका में 41 डिग्री तापमान ने गर्मी की तीव्रता को दर्शाया।
इसके अलावा, भागलपुर, बक्सर, औरंगाबाद, फारबिसगंज, छपरा, पूर्णिया और भोजपुर में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। दिन में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहता है, जबकि रात में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है।
रविवार रात को दरभंगा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, जमुई, शेखपुरा और किशनगंज में हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, यह बारिश गर्मी से राहत देने में नाकाफी रही। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे पर्याप्त पानी पीएं, हल्के कपड़े पहनें और धूप में निकलने से बचें।