ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए..

नीतीश को BJP देगी बड़ा झटका ! बोले सम्राट चौधरी - जहां होगी राम की पूजा वहां होंगे लव-कुश, मुंगेर से चुनाव लड़ने को लेकर भी कही बड़ी बात

नीतीश को BJP देगी बड़ा झटका ! बोले सम्राट चौधरी  - जहां होगी राम की पूजा वहां होंगे लव-कुश, मुंगेर से चुनाव लड़ने को लेकर भी कही बड़ी बात

06-Dec-2023 08:19 AM

By First Bihar

PATNA : नीतीश बाबू के साथ अब लव - कुश समीकरण और लालू जी के साथ MY समीकरण नहीं रहा है। इस समाज को यह दोनों नेता सिर्फ ठगने का काम किया पिछले 18 सालों से। इसके अलावा इन्होंने कुछ भी नहीं दिया है। ऐसे में लव कुश तो आप वही जाएगा जहां राम की पूजा होगी। यह बातें भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही है।


वहीं आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को साझा करते हुए फर्स्ट बिहार से सम्राट चौधरी ने बताया कि - भाजपा इस बार के चुनाव में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग पर अधिक ध्यान देगी। इस बार 70 - 30 की लड़ाई है और इस लड़ाई में भाजपा को जीत हासिल होगी और भाजपा सभी 40 सीटों पर बहुमत प्राप्त करेगी।


वहीं, बिहार की राजनीति में एक बार फिर से लालू के एक्टिव होने पर सम्राट ने कहा कि अब लालू और नीतीश कहीं कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं। लालू जी को कांग्रेस के लोगों ने खत्म कर दिया और नीतीश कुमार जी ने उनको जेल में सड़वा दिया। इसके बाद उनके बच्चों को संरक्षण देकर लालू जी को और अधिक कष्ट देने का काम कर रहे हैं। इसलिए अब यह बिल्कुल साफ है कि लालू नीतीश उसे राजनीतिक हैसियत में नहीं है कि भाजपा जैसे राजनीतिक दल को वह रोक सके। लालू जी का एक ही धर्म है जो वह है पहले मैं, फिर मेरी पत्नी फिर मेरे बेटे, फिर मेरी बेटी।


वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सम्राट ने कहा कि हमारी मीटिंग हो रही है और पार्टी के अंदर हम लोग रणनीति तैयार कर इनको हारने की पुरजोर तैयारी कर रखे हैं। हमारी केंद्रीय टीम से भी लगातार बातचीत हो रही है सब कुछ तय हो चुका है जल्द ही इसको लेकर और भी बैठक होगी।


इसके साथ ही बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सेट बटवारा तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है हम बिहार में 40 सीट जीतने जा रहे हैं इसलिए कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह तो समय आने पर तय किया जाएगा। हम लोगों का बस एक ही मकसद है कि 2024 में नीतीश कुमार और पूरे इंडी गठबंधन का कहीं खाता ना खुले।


उधर, खुद के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि- मैं कहीं उम्मीदवार ही नहीं हूं। मेरी कोई इक्छा है ही नहीं न सांसद बनने की इक्छा है, न ही विधायक बनने की  तो फिर मेरे नाम कीचर्चा की जानी उचित नहीं है। वैसे ये तो पार्टी का केंद्रीय टीम तय करेगी किसे कहां से चुनाव लड़ना है। लेकिन, इतना साफ है जिसे जो बनना है बनें मेरा काम पार्टी को चुनाव जीताना है और हम बस पार्टी को चुनाव जीताने के लिए बैठे हैं, इसके आलावा मेरी कोई इच्छा नहीं है।