ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

नीतीश की शराबबंदी का हाल: नशे में धुत्त दरोगा थाने में घुसकर लहराने लगा पिस्टल, समझाने गये ASI का सिर फोड़ा

नीतीश की शराबबंदी का हाल: नशे में धुत्त दरोगा थाने में घुसकर लहराने लगा पिस्टल, समझाने गये ASI का सिर फोड़ा

18-Aug-2024 06:01 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार में नीतीश कुमार की शराबबंदी कितनी असरदार है, इसका एक औऱ नमूना देखिये. शराब के नशे में धुत्त दरोगा थाने में घुसकर पिस्तौल लहराने लगा. उसमें पुलिसकर्मियों को ही गाली देनी शुरू की. दरोगा की हरकतों को देखकर एक एएसआई ने समझाने की कोशिश की पिस्टल की बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया. 


जमुई टाउन थाने में हुआ कांड

ये घटना बिहार के किसी दूर-दराज के थाने में नहीं हुई बल्कि शहर के बीच टाउन थाने में हुई है. मामला जमुई टाउन थाने का है. जमुई के टाउन थाना में तैनात  दरोगा केदार उरांव ने थाने में ही जमकर उत्पात मचाया. दरोगा शराब के नशे में धुत्त होकर थाने में पहुंचा. वहां उत्पाद विभाग के सिपाही औऱ अधिकारी बैठ . दरोगा ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी. वह उत्पाद विभाग के सिपाहियों से बदतमीजी करते हुए रौब दिखाने लगा. 


पिस्टल की बट से ASI का सिर फोड़ा 

उत्पाद विभाग के सिपाहियों को गाली और धमकी दे रहे दरोगा को समझाने के लिए उत्पाद ASI राकेश सिंह आगे बढे. उन्होंने दरोगा को शांत रहने को कहा और उन्हें समझाने लगे. लेकिन शराब के नशे में चूर दरोगा ने ASI पर ही हमला बोल दिया. दरोगा ने अपने पिस्टल की बट से एएसआई को पीटना शुरू कर दिया. इससे उनका सिर फूट गया और शरीर पर कई चोटें आयीं. 


भारी हंगामे के बाद दरोगा गिरफ्तार

वैसे थाने में तैनात पुलिसकर्मी मामले को शांत करने में लगे थे लेकिन जब एएसआई की पिटाई हो गयी तो मामला गंभीर हो गया. मामले की जानकारी उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद उत्पाद विभाग के बड़े अधिकारी पहुंचे औऱ दरोगा को गिरफ्त में ले लिया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दरोगा की जांच करायी गयी तो वह शराब के नशे में धुत्त पाया गया. इसके बाद उत्पाद विभाग ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया. 


एसपी ने दारोगा को किया निलंबित

दरोगा की पिटाई से घायल एएसआइ राकेश सिंह का इलाज जमुई सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं ये खबर पूरे शहर में फैल गयी. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है. जमुई के एसपी शौर्य सुमन ने शराब पीने और उत्पात मचाने के आरोपी दरोगा केदार उरांव को सस्पेंड कर दिया है. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है.