आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
16-Aug-2024 10:38 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी थी। ठीक उसी तरह की घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों हुई थी। जहां नाबालिग महादलित लड़की से रेप के बाद हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी संजय राय फरार है। उसके घर पर कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। यदि कल तक वह आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसकी सारी चल और अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इधर मुख्य आरोपी को भगाने में मदद करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर के मिथलेश कुमार पे० विरेन्द्र राय सा० गोपालपुर थाना पारू को पुलिस ने पकड़ा है साथ ही उस बोलेरो कार को भी जब्त किया गया है जिसमें मुख्य आरोपी संजय राय भागा था।
बता दें कि 12 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे पारू थाना क्षेत्र के गोपालपुर चंवर स्थित तालाब से एक बच्ची की लाश मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतका के गर्दन के पिछले हिस्से, सिर एवं हथेली पर धारदार हथियार से हमला करने किया गया था। मृतका के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये थे। घटना स्थल से एफ०एस०एल० की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य संकलन किया। इस दौरान घटना में प्रयुक्त खुरपी को बरामद किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरैया भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। जिसके बाद मृतका की मां के आवेदन के आधार पर पारू थाने में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरैया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। मुख्य आरोपी संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
आज माननीय न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त कर कांड में प्राथमिकी संजय राय के घर पर विधिवत बाजा/ डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। कल 17 अगस्त तक आरोपी पुलिस या माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो अभियुक्त संजय राय की चल एवं अचल संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी। इस घटना में मुख्य आरोपी संजय राय को भगाने में सहयोग करने के आरोप में अभियुक्त मिथलेश कुमार पे० विरेन्द्र राय सा० गोपालपुर थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उस बोलेरो कार को भी जब्त किया गया है जिसमें मुख्य आरोपी संजय राय भागा था।