बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम
08-Apr-2020 11:06 AM
By
DESK : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5194 हो गयी है। अबतक 149 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संकट की इस घड़ी में बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लोग घरों में रह कर इस बीमारी को मात देने में जुटे हैं। इस बीमारी से लड़ने का सबसे पहला हथियार है मास्क। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगा कर ही निकले । साथ ही उन्होनें लोगों को घर में ही मास्क बनाने का सुझाव दिया है। पीएम मोदी की इस अपील का जबरदस्त असर दिखा है। मोदी कैबिनेट के मेंबर की पत्नी और बेटी घर में ही मास्क बनाने में जुट गयी हैं।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी और बेटी घर में ही मास्क बनाने में जुट गयी हैं। केन्द्रीय मंत्री ने अपनी पत्नी मृदुला प्रधान और बेटी नैमिषा प्रधान की घर में मास्क बनाते हुए फोटो ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें उनकी पत्नी और बेटी के बनाए मास्क हैं। उनकी पत्नी मृदुला प्रधान और बेटी नैमिषा प्रधान खुद हीं सिलाई मशीन पर मास्क सी रही हैं। प्रधान ने कहा कि ये मास्क न केवल घर के सदस्यों के लिए हैं बल्कि अन्य जरूरतमंदों को भी दिए जाएंगे।
We should all try and do our bit for society in these difficult times. Proud of my wife Mridula and daughter Naimisha who are making safety masks for all of us at home, and also for others who need it. No better time to hone your skills and learn new ones. #Masks4All pic.twitter.com/YtGNZvj7VS
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 7, 2020
धर्मेंद्र प्रधान ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम सभी को इन कठिन समयों में समाज के लिए अपना प्रयास करना चाहिए। मेरी पत्नी मृदुला और बेटी नैमिषा पर गर्व है जो घर पर हम सभी के लिए सुरक्षा मास्क बना रही हैं, और दूसरों के लिए भी जिन्हें इसकी ज़रूरत है। अपने नई कुशलताएं सीखने का और पुरानी सीखी बातों को दोहराने का यह बेहतरीन वक्त है।
निश्चित तौर पर देश के लिए ये घोर संकट का वक्त है। कोरोना जैसी महामारी से पूरा भारत जूझ रहा है । जिससे पार पाने में अमेरिका, इंग्लैंड,इटली और फ्रांस समेत दुनिया के तमाम दिग्गज देश भी पानी मांग रहे हैं। ऐसे में हर भारतवासियों का फर्ज बनता है कि वह पहले तो देश में जारी लॉकडाउन को मुकम्मल करते हुए घऱ में रहकर खुदको सुरक्षित रखे और दूसरों को भी सुरक्षित करे। साथ ही साथ अगर घर में रहते हुए देशवासियों के कुछ काम आ सके तो इससे बड़ी देशसेवा और क्या होगी ।