Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो
12-Mar-2021 12:57 PM
By
DESK: महिला थाने में एक अजीबोगरीब मामला तब सामने आया जब एक युवक थाना पहुंचकर पुलिस से अपनी शादी की गुहार लगाने लगा। महिला पुलिसकर्मी से युवक कहने लगा कि उसकी हाइट 2 फीट है जिसके कारण दुल्हन नहीं मिल रही है। घरवाले भी उसकी शादी नहीं करवा रहे हैं। इसे लेकर वह काफी परेशान है। कई अधिकारियों को भी पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी गयी है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिल पाई है। थक हारकर अब वह महिला थाने पहुंचा है। युवक ने महिला पुलिसकर्मी से कहा कि मैडम कब तक कुंवारा रहूंगा कम से कम आप ही मेरी शादी करवा दिजिए। युवक की बातों को सुन पुलिसवाले भी हैरान रह गये।
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले का है जहां कैराना कस्बा में रहने वाले 26 साल का मो. अजीम के हाइट काफी कम है। अजीम छह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है। 2 फीट की हाइट होने के कारण अजीम को दुल्हन ही नहीं मिल रही है कम कद का होने के कारण कोई लड़की उससे शादी करना भी नहीं चाहती। जिसे लेकर वह इनदिनों काफी परेशान रह रहा है। अब तक उसने कई लोगों से अपनी शादी कराने की गुहार लगा चुका है लेकिन उसकी बातों पर सभी हंसते है उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता। जब उसकी बातों को लोग अनसुना करने लगे तब थक हारकर वह महिला थाने पहुंच गया जहां पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाने लगा।
अजीम का कहना है कि उसने कई अधिकारियों को भी पत्र लिखा और शादी कराने की अपील की लेकिन उसकी बातों को अनसुना कर दिया गया। अजीम द्वारा लिखे गये पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल है। अजीम की माने तो उसकी उम्र 26 साल है लेकिन हाइट दो फीट होने के कारण कोई शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा है। अजीम ने थाने में कहा कि उसकी शादी रमजान से पहले करवा दी जाए लेकिन महिला थाने में भी उसकी मांग पूरी नहीं हुई। अजीम ने कहा कि वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है लेकिन परिवार का पेट पालने में वह सक्षम है। लड़की कैसी भी हो चलेगी लेकिन पढ़ी-लिखी जरूर होनी चाहिए। युवक की बात सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी कुछ देर तक सन्न रह गए लेकिन बाद में युवक की परेशानी को देखकर उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया।
अजीम ने बताया कि उसकी शादी के लिए कई रिश्ते आए लेकिन शरीर की ऊंचाई कम होने की वजह से उसका रिश्ता टूट जाता है। जिसे लेकर वह इन दिनों काफी परेशान रह रहा है। अजीम की एक और बात पर गौर किजिए उसने अपने बारे में क्या कुछ कहां..यदि उसकी शादी किसी तरह से करवा दी जाती है तो वह हनीमून मनाने के लिए गोवा, शिमला और मनाली जाएगा। अजीम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर DM-SDM तक उसने शादी करवाने की अपील की लेकिन किसी ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। अब आखिरी आस लेकर वह कैराना कोतवाली पहुंचा था जहां पुलिस ने उसकी शादी करवाने का आश्वासन दिया। पुलिस वालों ने बताया कि जैसे ही कोई लड़की मिलेगी उसकी शादी करा दी जाएगी।