Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस
25-May-2024 08:49 PM
By First Bihar
DESK: दिल्ली से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा हरिद्वार में महिला चेंजिंग रूम के पास कैमरा लगे होने की बात सामने आई। कैमरे का फोकस चेंजिंग रूम में था। गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में गंगनहर किनारे बने छोटा हरिद्वार में अपनी बेटी के साथ एक महिला स्नान करने आई थी। नहाने के बाद वो चेजिंग रूम में कपड़े बदलने चली गयी तो अचानक उसकी नजर चेंजिंग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई। जिसका फोकस चेंजिंग रूम पर था उस कैमरे को देख वो हैरान रह गयी।
वहां से वो बाहर निकली और पता किया कि कैमरे का कनेक्शन कहां से है। पता करने पर मालूम हुआ कि प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल से यह कैमरा कनेक्ट है। जिसके बाद वो महंत के पास जाकर कैमरे के बारे में पूछती है। महिला की बातें सुनकर महंत भड़क गये और अपशब्द कहकर वहां से उसे भगा दिया। जिसके बाद महिला थाने पहुंचकर शिकायत मुरादपुर थाने में दर्ज करायी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी।
आनन-फानन में पुलिस की टीम महंत को गिरफ्तार करने पहुंच गयी लेकिन इस बात की भनक महंत को लग गयी थी। वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि 5 दिन के सीसीटीवी फुटेज में 200 महिलाओं के कपड़े बदलने का डेटा मिला है। सीसीटीवी के हार्ड डिस्क में यह रिकॉर्ड हो गया है। यह मामला सामने आने के बाद लोग काफी आक्रोशित है। मिली जानकारी के अनुसार महंत मुकेश ने चेजिंग रूम के पास लगे सीसीटीवी को वाइफाई के जरीये अपने फोन से कनेक्ट कर रखा था और महिलाओं के कपड़ा बदलते वो मोबाइल पर देखा करता था। उसकी घिनौती करतूत से लोग हैरान है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि गंगा घाट पर महिलाएं नहाने आती थी। नहाने के बाद कपड़े बदलने के लिए चेजिंग रूम का उपयोग करती थी। किसी को नहीं पता था कि इसके पास में सीसीटीवी लगा हुआ है और जिसका फोकस चेंजिंग रूम की तरफ है। लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला अपनी बेटी के साथ नहाने के लिए छोटा हरिद्वार पहुंची थी। बताया जाता है कि महंत मुकेश और उसकी पत्नी जेल जा चुके हैं। उसके खिलाफ चार केस दर्ज है। वो मंदिर में महंत बनकर महिलाओं को गलत नजरिये से देखा करता था। उसकी करतूत अब सामने आ गयी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि कि उसका अभी पता नहीं चल सका है। उसकी इस घिनौनी करतूत से लोग काफी आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे है।