Bihar Crime News: बच्चों के विवाद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों ने ही चाकू से गोद डाला New Income Tax Bill: नया आयकर विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, आज कैबिनेट की मंजूरी की उम्मीद Labour Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है 1 मई को मजदूर दिवस, क्या है इसका इतिहास और महत्व? Supreme Court: थाने में फरियादी को मिले उचित सम्मान, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला Pakistani Nationals Sent Back: 18 साल भारत में बिताए, फिर भी रियाज को पत्नी-बच्चों को छोड़ पाकिस्तान भेजा गया , जानिए क्यों! India Pakistan border: भारत सरकार के आदेश के बाद पाक वापसी से पहले 69 साल के पाक नागरिक की हार्ट अटैक से मौत Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों के लिए दोपहर तक रेड अलर्ट, बारिश-वज्रपात की चेतावनी BIHAR POLICE : बारात की गाड़ी चेक करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, हमले में दारोगा समेत 4 जख्मी Morning habits: सुबह की ये 10 आदतें बढ़ा सकती हैं आपकी एकाग्रता और जीवन की गुणवत्ता BIHAR POLICE : एक्शन में पुलिस महकमा, काम में लापरवाह पुलिसकर्मियों के साथ हो रहा यह काम; इस थाने के इंस्पेक्टर को मिली सजा
14-Jun-2024 08:30 PM
By First Bihar
MADHUBANI/ BEGUSARAI: मधुबनी में आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान महिला ने वह कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। वही बेगूसराय में पत्नी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने की सजा युवक को दी गयी।
घटना मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र स्थित वेता डीह गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की गांव के शंकर मंडल की 35 वर्षीय पत्नी गुंजन देवी ने आर्थिक तंगी के कारण नशीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। गुंजन देवी के पति दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। मृतका फुलचनिया हटिया से सब्जी खरीद कर अपने घर पहुंची थी।
वो आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान रह रही थी। इस समस्या से तंग आकर उसने बड़ा कदम उठा लिया। जहर खाकर उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वही बेगूसराय में एक युवक की लाश पेड़ से लटना मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। बताया है कि मृतक की पत्नी का गांव के किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध करने की सजा दी गयी है। युवक की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है।
घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बरबीघी बहियार की है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव निवासी मोहम्मद जफर के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहजाद के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मोहम्मद शहजाद सनहा पश्चिम स्थित अपने ससुराल में रहकर मछली का व्यवसाय करता था। सुबह-सुबह जब कुछ लोग बहियार की ओर जा रहे थे तभी पेड़ से लटके शव को देख पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं परिजनों का कहना है कि किसी ने शहजाद की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है, क्योंकि मृतक की पत्नी का गांव के ही किसी लड़के के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात का पति लगातार विरोध किया करता था। पत्नी को समझाता था लेकिन वो उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। पति-पत्नी और वो को लेकर अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता था। फिर थक हारकर शहजाद अपने ससुराल में ही रहने लगा। जिसके बाद शहजाद पत्नी के प्रेम-प्रसंग के विरोध में खड़ा हो गया। लेकिन पत्नी के प्रेम-प्रसंग में ही मोहम्मद शहजाद की हत्या कर दी गयी।
शहजाद पत्नी के प्रेम-प्रसंग में बीच साजिश का शिकार हो गया क्योंकि वो लगातार इसका विरोध करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आखिर शहजाद की मौत कैसे हुई, यह हत्या है या आत्महत्या। शहजाद की मौत के बाद क्षेत्रों में अलग-अलग बातों की चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
मधुबनी से कुमार गौरव और बेगूसराय से हरेराम की रिपोर्ट