गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
01-May-2025 10:05 AM
By First Bihar
Pakistani Nationals Sent Back: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के तहत, कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से निष्कासित कर बुधवार को वाघा-अटारी संयुक्त चेकपोस्ट के ज़रिए पाकिस्तान वापस भेजा गया।
यह कार्रवाई केंद्र सरकार के उस आदेश के तहत हुई है, जिसमें 1 मई से पहले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए थे। जैसे ही पुलिस की बस संयुक्त चेकपोस्ट पर पहुंची, राजौरी निवासी सारा खान अपने नवजात शिशु को गोद में लिए बस से उतरीं और मीडिया के सामने भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि उन्होंने मात्र 14 दिन पहले सिजेरियन डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया है, और डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी थी। बावजूद इसके, उन्हें जबरन उनके गृहनगर से सैकड़ों किलोमीटर दूर लाया गया।
सारा पहले से ही छह साल के उमर हयात खान की मां हैं और उनके पास जुलाई 2026 तक वैध दीर्घकालिक वीजा था। उनके पति औरंगज़ेब खान ने बताया कि उन्होंने 2017 में अपनी चचेरी बहन सारा से शादी की थी। उनका जन्म पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में हुआ था, जबकि उनके माता-पिता 1965 में भारत आकर बस गए थे।
कुपवाड़ा निवासी रियाज़ खान ने भी निर्वासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पिता भारतीय सेना में थे और वे जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। रियाज़ 12 वर्ष की उम्र में अनजाने में पाकिस्तान चले गए थे और 2007 में अटारी बॉर्डर से भारत लौटे। अब, 18 वर्षों बाद, उन्हें पत्नी और बच्चों को छोड़कर फिर से निर्वासित किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस बस की खिड़की से अपना आधार कार्ड दिखाते हुए अपनी भारतीय पहचान का दावा किया।
इसी तरह, कठुआ निवासी राधा देवी, जिनकी उम्र 60 वर्ष है, ने बताया कि उन्हें आधी रात को उनके घर से उठाया गया, जबकि उनके पास सभी वैध दस्तावेज़ मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उनका पाकिस्तान में कोई संबंधी नहीं है और उनके सारे बच्चे जम्मू क्षेत्र में रहते हैं। राधा ने कहा कि वह विभाजन के बाद भारत आई थीं और अब उन्हें याद भी नहीं कि उनके पूर्वज पाकिस्तान में कहां रहते थे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कड़े फैसले लिए हैं। इसके साथ ही भारत में अल्पकालिक वीज़ा पर रह रहे पाक नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।