BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
06-Mar-2022 03:13 PM
By
MADHEPURA : समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार आज मधेपुरा पहुंचे हैं. यहां वह जीविका दीदियों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार की महिलाएं अब सुंदर दिखती हैं. दरअसल, मधेपुरा में अपने समाज सुधार अभियान के तहत नीतीश कुमार बिहार में महिलाओं की स्थिति के बारे में बता रहे थे.
उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को आरक्षण दे रहे हैं साथ ही जीविका दीदियों का एक बड़ा समूह तैयार कर रहे हैं.एक करोड़ 27 लाख जीविका दीदियां अब तक जुड़ चुकी हैं, जिससे महिलाओं की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. पहले महिलाओं को अच्छा पहनने ओढ़ने को नहीं रहता था. लेकिन अब अच्छा पहनती है, देखने में अब सुंदर लगती हैं.
सीएम नीतीश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समृद्ध समाज की तस्वीर हैं बेटियां. अपने परिवार को सम्भालने के साथ-साथ अपना भविष्य भी संवार रही हैं. महिलाओं में जागरूकता होने से प्रजनन दर में कमी आई है. जीविका दीदियों के माध्यम से महिलाएं अब आत्मनिर्भर हैं. अच्छा पहन रही हैं, खा रही हैं. अब सारी महिलाएं देखने में अच्छी लगती हैं.
बच्चियां नहीं पढ पाती थी. विकास हुआ, कानून का राज हुआ. लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्य हुआ है. पोशाक, साइकिल योजना, लागू की. महिलाओं के लिए कार्य किया है. पंचायत में आरक्षण दिया. सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया. स्वयं सहायता समुह के जरिये महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया. जीविका का गठनकर कार्य किया. पुलिस विभाग में पैंतीस फीसद महिलाएं हैं. यह और कहीं नहीं है. इंजीनियरिंग कालेज मेडिकल कालेज में सीट आरक्षित कर लड़कियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज समाज सुधार अभियान का यह आखिरी दिन नहीं है, समझिये आज से शुरुआत हो रही है. आप लोग को इसे चलाते रहना है. अपने गांव इलाके में सब लोग को जागरूक करिए. यदि सिर्फ विकास का काम होगा और समाज में सुधार नहीं होगा तो गड़बड़ी हो जाएगी. इसलिए इसे आगे भी जारी रखना है. बता दें कि आज से समाज सुधार अभियान का समापन है.