BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी
19-May-2025 07:02 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: खबर बिहार के पूर्णिया से है, जहां सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने पूर्णिया में बंगाल के व्यापारियों को गोली मारकर लूटपाट की है। यह मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर स्थित सरसी थाना क्षेत्र के डिलीवरी पुल के पास की है, जहाँ बंगाल से आए मवेशी व्यापारियों पर आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने हमला कर दिया। इस वारदात में एक व्यापारी को गोली मार दी गई, जबकि अन्य पांच को हथियार के बट से गंभीर रूप से घायल किया गया। अपराधी व्यापारियों से 3 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
व्यापारी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पोखरिया थाना अंतर्गत संबलपुर गांव से पिकअप वैन में सवार होकर पूर्णिया होते हुए बनमनखी के मवेशी हाट जा रहे थे। तभी सरसी के पास लाल रंग की एक कार में सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवाई और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने 50 वर्षीय सरफुल हक को पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही गिर पड़े। अन्य व्यापारियों – 46 वर्षीय मोहम्मद खाबिर, 50 वर्षीय मोहम्मद हसमुद्दीन, 40 वर्षीय मोहम्मद शादाब, 40 वर्षीय मोहम्मद अमीरुल और ड्राइवर 43 वर्षीय मोहम्मद अनवर – को अपराधियों ने हथियार के बट से पीटकर घायल कर दिया।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया में भर्ती कराया गया, जहां सरफुल हक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र यादव एवं बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अपराधी पहले से ही व्यापारियों का पीछा कर रहे थे।
एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही हैं। अपराधियों के भागने की दिशा में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और खासकर बाहर से आने वाले व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यापारियों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग और मवेशी हाटों के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
पूर्व में भी इस इलाके में व्यापारियों से लूट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि पुलिस की गश्ती और निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।