BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, अंचल कार्यालयों और थानों की होगी कड़ी निगरानी; लापरवाह अधिकारी नपेंगे
19-May-2025 05:39 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मंगूराहा वन क्षेत्र के घेघवलिया सरेह में सोमवार दोपहर तेंदुए ने दो बार हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। यह दोनों हमले अलग-अलग समय पर हुए, जिनमें एक स्थानीय किसान और एक वनकर्मी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज गौनाहा रेफरल अस्पताल में किया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पहली घटना में प्रसंडा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान पुरन महतो अपने खेत में खाद डाल रहे थे, तभी गन्ने के खेत से अचानक निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके हाथ में गहरा जख्म हो गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुआ भागकर फिर से गन्ने के खेत में छिप गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही दोमाठ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील महतो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल किसान को गौनाहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम, जिसमें भतूजला के टाइगर ट्रैकर धर्मेंद्र पासवान भी शामिल थे, तेंदुए की ट्रैकिंग के लिए घेघवलिया पहुंचे। ट्रैकिंग के दौरान धर्मेंद्र जैसे ही गन्ने के खेत के पास पहुंचे, वहीं छिपे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र के छाती, हाथ और कंधे पर गहरे जख्म आए। उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर सुजीत कौशिक ने इलाज कर उन्हें खतरे से बाहर बताया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) सुनील कुमार पाठक ने बताया कि दोनों घायलों के हाथों में गहरे जख्म हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि घायल धर्मेंद्र के अनुसार तेंदुआ छोटा था और शोर मचाने पर वह दोबारा गन्ने के खेत में भाग गया। फिलहाल तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय लोगों में दहशत है, वहीं वन विभाग की टीम गश्त बढ़ा रही है ताकि किसी भी संभावित हमले से बचा जा सके।