ब्रेकिंग न्यूज़

Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया

मां सरस्वती पर झाझा BDO ने दिया विवादित बयान, DM ने लिया संज्ञान

 मां सरस्वती पर झाझा BDO ने दिया विवादित बयान, DM ने लिया संज्ञान

09-Feb-2024 09:04 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा 14 फरवरी को है। सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गयी। जिसमें झाझा के बीडीओ रवि कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। 


झाझा बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि मां सरस्वती जो है उसको लोग मां के रूप में नहीं भौजाई बना लिये हैं। समाज में जो छटुआ होता है ना वो हमेशा छटुआ रहेगा। फिर अपने बयान पर सफाई भी देने लगे। कहा कि लोगों को समझाने के लिए इस तरह का उदाहरण देना पड़ा। 


शांति समिति की बैठक के बाद उन्होंने विवादित बयान दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी बात पर सफाई भी दी। कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका उद्धेश्य नहीं था। वे भी एक हिंदूवादी व्यक्ति हैं और सभी देवी-देवता का सम्मान करते हैं। झाझा बीडीओ रवि कुमार लोगों को यह बताना चाहते थे कि समाज में आज ऐसे भी  लोग हैं जो सरस्वती माता की पूजा के नाम पर अश्लील हरकतें करते हैं और डीजे बजाते हैं। ऐसे लोगों को समझाने के लिए उन्होंने यह उदाहरण दिया था। 


BDO के इस बयान को लोग गलत बता रहे हैं और उनसे माफी मांगने की बात कह रहे हैं। वही झाझा बीडीओ के इस विवादित बयान पर जमुई डीएम राकेश कुमार ने संज्ञान लिया है। डीएम ने कहा कि बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।


दरअसल झाझा में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें बीडीओ, थानाध्यक्ष और समाज के लोग भी मौजूद थे। झाझा बीडीओ ने कहा कि आज सरस्वती पूजा जिस तरह किया जाता है, वैसे हम कभी नहीं करते थे। मां सरस्वती के प्रति आस्था है जिसे हम झुठला नहीं सकते। 


बीडीओ ने कहा कि किस हिंदू लॉ में लिखा है कि विसर्जन के दौरान रात 2 बजे डीजे बजाकर नाचना है। हम दूसरे धर्म के होते तो कह सकते थे कि हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाए हैं लेकिन हम भी हिंदू परिवार से आते हैं। बिना नहाए, पूजा किए खाना तक नहीं खाते हैं। आगे बीडीओ ने कहा कि कुछ दिन पहले ही अयोध्या में जैसा भक्तिमय माहौल था, वैसा ही माहौल होना चाहिए लेकिन आज घर-घर इतने लोग पूजा कर रहे हैं कि हमारे लिए सुरक्षा दे पाना मुश्किल होता है।


उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी की धार्मिक या निजी भावना आहत हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान किसी पर बेवजह अबीर-गुलाल न फेंके। झाझा बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि मां सरस्वती जो है उसको लोग मां के रूप में नहीं भौजाई बना लिये हैं। समाज में जो छटुआ होता है ना वो हमेशा छटुआ रहेगा।