ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

खुद को थानेदार बता छीन लिया ATM कार्ड, 53 हजार रूपये निकालने के बाद पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी भी फुल कराया

खुद को थानेदार बता छीन लिया ATM कार्ड, 53 हजार रूपये निकालने के बाद पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी भी फुल कराया

12-Aug-2024 06:42 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: खुद को थानेदार बता शख्स ने एटीएम से पैसा निकालने आए युवक से उसका ATM कार्ड छीन लिया और खाते से 53 हजार रुपया निकाल लिया और उसी कार्ड से बाइक की टंकी भी फुल करवा लिया। पुलिस के नाम पर सहरसा में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। 


पीड़ित की पहचान सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही स्थित वार्ड नंबर 44 निवासी सहदेव शर्मा के पुत्र बलराम शर्मा के रूप में हुई है। जब वो एटीएम से पैसे निकालने गया तो एक शख्स ने खुद को सदर थानाध्यक्ष बताया। थानेदार बता उसका एटीएम कार्ड छीन लिया और उससे निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में आवेदन दिया है। 


पीड़ित ने बताया कि रविवार की दोपहर हटियागाछी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से वो पैसा निकालने गया था। जैसे ही एटीएम कार्ड निकालकर एटीएम के अंदर घुसा उसके पीछे से ब्लू रंग का टी-शर्ट व जींस पहना एक व्यक्ति भी एटीएम के भीतर घुसा और रौब दिखाते हुए कहने लगा कि मैं सहरसा थानाध्यक्ष अनुराग ठाकुर हूं। एटीएम का विजिट करने आया हूं। जल्दी से अपना बैलेंस चेक करो और यहां से निकलो। उसके बाद पीड़ित ने अपना कार्ड मशीन में डालकर जैसे ही पिन कोड डाला उस शख्स ने उसका पिन नंबर देख लिया और पीड़ित का एटीएम कार्ड मशीन से खींचकर अपने पास रख लिया। 


पीड़ित ने जब उस व्यक्ति से अपना एटीएम कार्ड मांगा तो उसने पुलिस का धौंस दिखाते उसे डराने धमकाने लगा और एटीएम से बाहर निकलकर खड़ी बुलेट बाईक पर चढ़ने लगा। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। उसी दौरान पीड़ित ने उस व्यक्ति की चुपके से फोटो भी खींच ली। लेकिन खुद को थानाध्यक्ष बताने वाला फर्जी व्यक्ति वहां से भाग निकला और विभिन्न एटीएम में जाकर पीड़ित के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर करीब 53 हजार रुपया की अवैध निकासी कर ली। 


यही नहीं एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर जयदेव पेट्रोप पंप पर बुलेट बाइक का पेट्रोल टंकी को फुल कराया। पेट्रोल का पैसा भी वो पीड़ित के एटीएम कार्ड से ही पेमेंट किया। पीड़ित ने थाने में इस बात की शिकायत की है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। अपराधी पुलिस का नाम लेकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं जिससे पुलिस का नाम बदनाम हो रहा है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए।