आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
13-Aug-2024 10:14 PM
By First Bihar
KATIHAR: कटिहार सदर अस्पताल की नर्स पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। प्रसव के दौरान नवजात शिशु का हाथ पैर तोड़ने का आरोप बच्चे के पिता राजेंद्र ठाकुर ने नर्स पर लगाया है। इसे लेकर परिजनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीड़ित पिता ने धमकी दी है कि अब वह अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे देगा।
बच्चे के पिता का कहना है कि पत्नी के प्रसव को लेकर वह कटिहार सदर अस्पताल आए थे। नवजात शिशु का हाथ पैर यहां तैनात नर्स ने तोड़ दिया है। अब दिल्ली, हरियाणा, पटना, पूर्णिया और दरभंगा जाने को कहा गया है। हम रोड के किनारे सैलून चलाते हैं। इतना पैसा नहीं है कि हम बच्चे का इलाज कराने बाहर जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से 15 दिन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने बख्शीश के नाम पर दो हजार लेने का आरोप नर्स पर लगाया है। पैसा लेने वाले नर्स को वो पहचानते हैं। लेकिन अधिकारी नर्स पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने धमकी दी है कि वो फरियाद लगाकर थक चुका है अब वो अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे देगा।
इलाज में लापरवाही को लेकर मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन से नाराज हैं। बताया जाता है कि कटिहार की सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले तेजा टोला के निवासी राजेंद्र ठाकुर की पत्नी ममता कुमारी को 2 अगस्त को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां प्रसव के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद बच्चे का हाथ-पैर टूटा हुआ पाए जाने पर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये। बच्चे के पिता राजेंद्र ठाकुर ने अस्पताल की नर्स पर प्रसव के दौरान बच्चे का हाथ-पैर तोड़ने का आरोप लगाया है। अब यहां के डॉक्टर बच्चे को भागलपुर, दरभंगा,पटना ले जाने को कह रहे हैं। नवजात के पिता का कहना है कि जब बच्चे का जन्म इस अस्पताल में हुआ है और नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे का हाथ पैर टूटा है तो इलाज भी यही होना चाहिए। इसी को लेकर वह अस्पताल प्रशासन से लगातार मिल रहा हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रहा है। थक हार कर अब वह अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है।
मामले की सूचना पाकर राजद के प्रदेश महासचिव आशु पांडे भी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर सिविल सर्जन से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग की। राजद नेता ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा देने की मांग की। कहा कि पूरे बिहार के सदर अस्पताल की यही स्थिति है। कटिहार सदर अस्पताल की हालत तो और भी खराब है। यहां के डॉक्टर इतने लापरवाह है कि वो मरीज का इलाज करने के बजाय दूसरे अस्पतालों में रेफर कर देते हैं। उन्होंने दो हजार रूपये लेने वाली नर्स को अविलंब हटाने की मांग की। कहा कि नवजात बच्चे का हाथ-पैर तोड़ना कहा तक सही है। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कटिहार सदर अस्पताल में हुई है। इस मामले में दोषी नर्स पर कार्रवाई होनी चाहिए । यह कटिहार सीएस और डीएस की लापरवाही है।