आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
16-Aug-2024 05:46 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जीजा-साले की जोड़ी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। दोनों धनबाद से शराब लाकर मलयपुर और बरहट में होम डिलीवरी करते थे। पूरे इलाके में ये दोनों मिलकर घर तक शराब उपलब्ध कराते थे। जीजा और साले की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई। पुलिस ने सादे लिबास में दोनों जीजा-साले को पकड़ा।
बता दें कि मुंगेर के गंगटा थाने की पुलिस ने पहले भी जीजा को शराब की होम डिलीवरी करते पकड़ा था और जेल भेजा था लेकिन इस बार जेल से निकलने के बाद वो अपने साले के साथ मिल कर फिर उसी धंधे में लग गया। जमुई के मलयपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में जीजा और साले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जीजा सौरव और साला हिमांशु दोनों ट्रेन से झारखंड के धनबाद जाते और ट्रेन से ही शराब जमुई लाते थे।
दोनों मिलकर शराब की होम डिलीवरी किया करते थे। पुलिस ने जीजा साले के इस जोड़ी को गुप्त सूचना के आधार पर सादे लिबास में धर दबोचा। दोनों के पास से झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने एक बैग से 750 एमएल का रॉयल स्टिक का 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि वो 3 साल से शराब का धंधा कर रहे हैं। कस्टमर को फोन आता है तब शराब की होम डिलीवरी करते हैं।
मलयपुर पुलिस को शराब तस्करी मामले में बड़े दिन से जीजा साले की इस जोड़ी का इंतजार था जो एक कॉल पर होम डिलीवरी शराब पहुंचा देता था। मलयपुर थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की दोनों युवक झारखंड के धनबाद से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लाकर तस्करी का काम करता था। सूचना मिली की धनबाद से आने वाली ट्रेन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से दो युवक शराब लेकर आ रहा है। सूचना के बाद सादे लिबास में मलयपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह एसआई पंकज कुमार, एएसआई प्रेम रंजन राय पुलिस टीम ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे ।
तभी दोनों युवक को इसकी भनक लग गई और वह ट्रेन के पीछे की बोगी से उतरकर पटरी होते हुए निकल गया। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तब पुलिस ने दोनों शराब तस्कर को कटोना ओवरब्रिज के पास धर दबोचा। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के नुमर इलाके के सौरव कुमार, वही हिमांशु कुमार टाउन थाना क्षेत्र के काकन इलाके के रूप में हुई है। दोनों चचेरा जीजा साला है। सौरव पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।