ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहाँ फोरलेन सड़क के लिए नए सिरे से जमीन अधिग्रहण, लंबे समय से रुका काम जल्द होगा पूरा SCERT : SCERT ने बदला बिहार स्कूल परीक्षा कार्यक्रम, सातवीं-आठवीं की गणित और सोशल साइंस परीक्षा स्थगित Bihar News: बिहार में 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों का आरा तक हुआ विस्तार, यात्रियों को बड़ी राहत.. Bihar STET Latest News : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी निराशा, STET फॉर्म स्थगित Bihar Crime News: बिहार में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से लाखों की लूट, महिला घायल JP Nadda in Bihar: बिहार पर BJP की ख़ास नजर, मोदी से पहले आज नड्डा आ रहे पटना; मीटिंग के बाद CM नीतीश के साथ होगी सीट बंटवारे पर बात BPSC 71st Exam: बीपीएससी की 71वीं परीक्षा आज, एग्जाम देने से पहले पढ़ लें यह खबर Bihar Weather: आज बिहार के 25 से ज्यादा जिलों में होगी वर्षा, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar News: बिहार के इस शहर के लिए रांची से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी उड़ान लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान

अभिजीत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का किया वितरण, सरकार से पूछा- कब बदलेगी ढाका विधानसभा के सड़कों की बदहाल स्थिति

अभिजीत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का किया वितरण, सरकार से पूछा- कब बदलेगी ढाका विधानसभा के सड़कों की बदहाल स्थिति

08-Jul-2021 10:21 PM

By

PATNA : जन अधिकार पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया. अभिजीत ने जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी की. इस दौरान जाप प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने सड़क की स्थिति देखकर सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ढाका विधानसभा के सभी सड़को की स्थिति जर्जर है. सड़क की स्थिती ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. सभी सड़को का हाल नारकीय है. 


गुरूवार को जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि पीठवा मठ का ये सड़क सरकार के पन्द्रह सालों के विकास की पोल खोल के रख दी है. अभी तक एक गांव से दूसरे गाँव तक जाने के लिए अभी तक सड़क का पक्कीकरण नही होना. यह दर्शाता है कि यहाँ के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क को निर्माण कराने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई. अगर दिलचस्पी दिखाई होती तो ऐसी स्थिती उत्पन्न नही होती. घोड़ासहन भेलवा पथ का हाल भी जर्जर है. लोग प्रतिदिन जर्जर सड़को पर गिरकर पैर -हाथ तोड़कर घायल हो चुके है. 



जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि आखिर कब बदलेंगी ढाका विधानसभा के बदहाल सड़को की स्थिति ,क्या सड़को का निर्माण तथा मेंटेनेंस केवल कागजों में ही हो जायेगी. पीठवा मठ नहर से होकर मुख्य सड़क तक आने के लिए नहर पर एक छोटी सी पुलिया है.  जिसका निर्माण अर्धनिर्मित है लेकिन उसका उद्घाटन छः साल पहले हो चुका है.  तब से अभी तक उसी हाल में है. 


पूर्वी चंपारण जिला के ढाका प्रखंड के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र भगवानपुर और सिरनी में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच आर्थिक मदद तथा राहत सामग्री का वितरण किया गया. सिरनी में रोड टूटने के बाद चार लोगों का घर गिर गया जिसको आर्थिक मदद के साथ सूखा राशन भी दिया गया. राहत सामग्री वितरण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जाप के प्रवक्ता सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक साल बाढ़ बिहार में बाढ़ आना साबित करती है कि बाढ़ सरकार और अधिकारियों के लिए लूटने का अवसर है. सरकार द्वारा केवल कागजो में ही बाढ़ राहत का कार्य चलाया जाता है. जबकि धरातल पर कुछ नही होता. बिहार की सरकार कोरोना में भी फेल बाढ़ में भी फेल है. बिहार की सरकार लकवा ग्रस्त हो गयी है. 



उन्होंने कहा कि इस बाढ़ में बिहार के लोगो को पप्पू यादव की जरूरत है. लेकिन सरकार एक साजिश  तहत उन्हें जेल में रखी है. सिरनी में प्रशासन और सरकार के प्रशासन के लापरवाही के कारण सड़क का समय पर निर्माण नही कराने के कारण सैडको लोगों के बीच बाढ़ की समस्या हो गयी है. सरकार अगर समय पर नहरों की सफाई करवा दी होती तो स्थिति शायद इतना भयावह नही होता. उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई कागजो में हुई है उसमें भारी लूट की गई है. 


राहत सामग्री वितरण में पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,जिला सचिव रामचंद्र सिंह, छात्र जिला महासचिव सन्नी शर्मा, घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, विवेक द्विवेदी, अली खान, रिषु सिंह, नरेंद्र सिंह ,निशान्त कुमार, तबरेज सैफी, अरमान सैफी, हम्माद जफर खान सौरभ सिंह आदि थे.