ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’

इंस्टाग्राम मैसेज से हुआ फर्जी लूटकांड का खुलासा, मसाला कारोबारी का स्टाफ निकला 17.40 लाख लूट मामले का मास्टरमाइंड

इंस्टाग्राम मैसेज से हुआ फर्जी लूटकांड का खुलासा, मसाला कारोबारी का स्टाफ निकला 17.40 लाख लूट मामले का मास्टरमाइंड

07-Jun-2024 06:53 PM

By First Bihar

PURNEA: 5 जून को पूर्णिया के गुलाबबाग में मसाला कारोबारी के स्टाफ से 17 लाख 40 हजार रूपया कैश लूटने की बात सामने आई थी। खुद इस बात की जानकारी स्टाफ ने अपने मालिक और पुलिस को दी थी। लेकिन जब पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी तब जो कुछ सामने आया उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस को एक इंस्टाग्राम मैसेज हाथ लग गया। जिसने इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। दरअसल अपने दोस्तों के साथ मिलकर मसाला कारोबारी के स्टाफ ने ही लूट की साजिश रची थी। इस घटना का वही मास्टमाइंड था। 


दरअसल 5 दिन पहले ही मसाला कारोबारी ने राजा नाम के शख्स को अकाउंटेंट के तौर पर ज्वाइन कराया था। ज्वाइन करने के बाद मसाला कारोबारी ने उसे 17 लाख 40 हजार कैश बैंक में जमा करने को दिया। जिसके बाद उसने यह बात अपने दोस्त गौतम को बतायी। तब गौतम ने पैसे गबन करने का प्लान बनाया। कहा कि यदि वो ऐसा करेगा तो रातों-रात लखपति हो जाएगा। गौतम की बात सुनकर राजा के मन में लखपति बनने का ख्याल आ गया। राजा ने फर्जी लूटकांड का प्लान बनाया। इस प्लान में उसने चार दोस्तों को शामिल किया। कहा कि जब हम कैश लेकर बैंक के लिए निकलेंगे तब मैसेज करेंगे तुम लोग आ जाना। राजा कैश लेकर बैंक के लिए निकल गया। उसके साथी बार-बार मोबाइल देख रहे थे। वे राजा के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। 


राजा का मैसेज मिलते ही दो बाइक पर सवार होकर चारों दोस्त हासदा रोड पहुंचे जहां राजा ने कैश से भरा बैग चारों को थमा दिया। कैश मिलते ही चारों नेपाल भाग गये। उधर राजा ने अपने मालिक को लूट की बात बतायी। कहा कि चार लोग आए और पूरा कैश लूटकर फरार हो गये। इतना सुनते ही मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन किया और 17.40 लाख रूपये की लूट की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मसाला कारोबारी के स्टाफ से पूछताछ की। लेकिन वह पुलिस को झूठी कहानी सुनाने लगा। लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ। उसके हाव भाव से पुलिस को लग गया था कि वो सही बात नहीं बता रहा है। फिर पुलिस ने मसाला कारोपी प्रवीण उर्फ गुड्डू दास के अकाउंटेंट राजा साह को हिरासत में ले लिया।


फिर पुलिस ने जब आरोपी राजा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो इंस्टाग्राम पर एक मैसेज पर नजर गई। यह चैटिंग उसने दोस्त को किया था। जिसमें यह लिखा हुआ था कि 'आदमी सब शक कर रहा है।' इस मैसेज को देखने के बाद पुलिस को यह समझने में जरा भी देर नहीं लगा कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड राजा ही है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की और यह मैसेज उसे दिखाया तब उसने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया। उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चारों दोस्तों का नाम पुलिस को बताया। हालांकि चारों दोस्त कैश लेकर नेपाल भाग गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही आरोपी राजा को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।