आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
16-Aug-2024 10:20 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जन वितरण प्रणाली की दुकान में जब भी लोग जाते हैं तो अक्सर कहा जाता है कि अभी अनाज नहीं आया है। कुछ दिन बाद आइए। जरूरतमंदों को अनाज समय पर नहीं मिलता है। वही लाखों के अनाज की धड़ल्ले से कालाबाजारी की जाती है। वो भी ट्रक का नंबर बदलकर ऐसा किया जाता है। बिहार के जमुई में मलयपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने 610 पैकेट सरकारी अनाज के साथ एक ट्रक को जब्त किया गया है। बरामद अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक पर पीछे बिहार और आगे झारखंड का नंबर प्लेट लगाया गया था। मलयपुर थाना क्षेत्र में सरकारी अनाज से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने नंबर प्लेट से ही ट्रक को पकड़ा। ट्रक के आगे झारखंड का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था और पीछे बिहार का नंबर लिखा हुआ था।
इसी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। मलयपुर पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के पौतोना चौक के पास की है। हालांकि इस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके के फरार हो गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मलयपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। गरीबों को दिए जाने वाले सरकारी अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जा रहा था। ट्रक पर 610 बोरे चावल पाएं गए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सामने ट्रक पर लदे सभी चावल के बोरे की गिनती की गई।
सरकारी अनाज से भरे ट्रक जो जिले के रतनपुर इलाके से ले जाया जा रहा था। प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि मलयपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था। पकड़े गए ट्रक में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे हैं अनाज के सैंपल का जांच कर एफआईआर दर्ज कराया गया। जांच में 610 बोरे अनाज पाए गए है। जिसमे लगभग 40 बोरे क्षतिग्रस्त पाए गए है। यह रतनपुर इलाके से उठाव किया गया जो सरकारी अनाज से लिफ्ट है। प्रथम दृष्टि में यह कालाबाजारी है।ये आनज लाभुक को जा रहा है।लाभुक के द्वारा कही भी बेच दिया जा रहा है।इसकी जांच कराई जा रही है।
जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि 14 चक्के एक ट्रक को डिटेन किया गया था।जिस पर दो तरह के नंबर प्लेट अंकित थे। एक बिहार का एक झारखंड का नम्बर अंकित है। ट्रक की जांच की तो उसमें चावल लदा हुआ था। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। चावल के सैंपल का जांच किया गया। उसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।