ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग? Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग? Bihar News: ऑनलाइन ऑर्डर में निकला रद्दी कागज, डिलीवरी ब्वॉय को छात्रों ने बनाया बंधक Bihar Assembly Elections 2025: इस दिन आपको भी घर से निकलना है बाहर तो ध्यान दें, बदल दिए गया शहर का ट्रैफिक रुल; पढ़िए पूरी खबर BIHAR ELECTION :JDU विधायक पर बगावत, कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने उठाई टिकट काटने की मांग; क्या नीतीश कुमार पूरी करेंगे मांग BIHAR POLICE : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार Vice President of India: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, लंबे समय के बाद सामने आए धनखड़ BIHAR NEWS : पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, परिजनों ने किया सड़क जाम Corruption in Bihar : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर आय से अधिक संपत्ति का केस, करोड़ों की संपत्ति और नोट बरामद Bihar Assembly Elections 2025: क्या मुस्लिम वोट बैंक पर अब भी RJD का है वर्चस्व? आंकड़े बताते हैं सच; जानिए...

गरीबों को मिलने वाले चावल की कालाबाजारी, 610 पैकेट सरकारी अनाज बरामद, ट्रक के आगे झारखंड और पीछे बिहार का नंबर प्लेट

गरीबों को मिलने वाले चावल की कालाबाजारी, 610 पैकेट सरकारी अनाज बरामद, ट्रक के आगे झारखंड और पीछे बिहार का नंबर प्लेट

16-Aug-2024 10:20 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जन वितरण प्रणाली की दुकान में जब भी लोग जाते हैं तो अक्सर कहा जाता है कि अभी अनाज नहीं आया है। कुछ दिन बाद आइए। जरूरतमंदों को अनाज समय पर नहीं मिलता है। वही लाखों के अनाज की धड़ल्ले से कालाबाजारी की जाती है। वो भी ट्रक का नंबर बदलकर ऐसा किया जाता है। बिहार के जमुई में मलयपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 


पुलिस ने 610 पैकेट सरकारी अनाज के साथ एक ट्रक को जब्त किया गया है। बरामद अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक पर पीछे बिहार और आगे झारखंड का नंबर प्लेट लगाया गया था। मलयपुर थाना क्षेत्र में सरकारी अनाज से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने नंबर प्लेट से ही ट्रक को पकड़ा। ट्रक के आगे झारखंड का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ था और पीछे बिहार का नंबर लिखा हुआ था। 


इसी के आधार पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। मलयपुर पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के पौतोना चौक के पास की है। हालांकि इस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके के फरार हो गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मलयपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। गरीबों को दिए जाने वाले सरकारी अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जा रहा था। ट्रक पर 610 बोरे चावल पाएं गए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सामने ट्रक पर लदे सभी चावल के बोरे की गिनती की गई। 


सरकारी अनाज से भरे ट्रक जो जिले के रतनपुर  इलाके से ले जाया जा रहा था। प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि मलयपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था। पकड़े गए ट्रक में कालाबाजारी के लिए ले जा रहे हैं अनाज के सैंपल का जांच कर एफआईआर दर्ज कराया गया। जांच में 610 बोरे अनाज पाए गए है। जिसमे लगभग 40 बोरे क्षतिग्रस्त पाए गए है। यह रतनपुर इलाके से उठाव किया गया जो सरकारी अनाज से लिफ्ट है। प्रथम दृष्टि में यह कालाबाजारी है।ये आनज लाभुक को जा रहा है।लाभुक के द्वारा कही भी बेच दिया जा रहा है।इसकी जांच कराई जा रही है।


 जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि 14 चक्के एक ट्रक को डिटेन किया गया था।जिस पर दो तरह के नंबर प्लेट अंकित थे। एक बिहार का एक झारखंड का नम्बर अंकित है। ट्रक की जांच की तो उसमें चावल  लदा हुआ था। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। चावल के सैंपल का जांच किया गया। उसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।