ब्रेकिंग न्यूज़

Sania Mirza: भारत या पाकिस्तान? कौन से देश का नागरिक है सानिया मिर्ज़ा का बेटा? हैरान कर देगा जवाब Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, मामा ने भांजे को मौत के घाट उतारा; हफ्तेभर तक घर में छिपाए रखा शव Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स

इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर बारात के साथ दुल्हन के घर पहुंचा दुल्हा, जयमाला में पहनाई तुलसी की माला

इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर बारात के साथ दुल्हन के घर पहुंचा दुल्हा, जयमाला में पहनाई तुलसी की माला

03-Apr-2021 04:28 PM

By

DESK: लोगों की अक्सर यह इच्छा होती है कि उनकी शादी यादगार बनी रहे। ऐसे लोगों का यह मानना है कि शादी बार-बार नहीं होती। इसलिए यदि पैसे खर्च होते भी हैं तो कोई बात नहीं। ज्यादा पैसे खर्च कर धूमधाम से शादी करने का मानों एक चलन ही हो गया है। शादी में पानी की तरह पैसे बहाने वालों की यह चाहत होती है कि ऐसी शादी की जाए जिसे देखकर शादी में आने वाले लोग भी हैरान रह जाएं और यह चर्चा लोगों के बीच बनी रहे ऐसी शादी हमने आज तक कभी नहीं देखी।

लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो बेहद साधारण तरीके से शादी करते हैं शादी के मौके पर वे फिजुल खर्च नहीं करना चाहते। जिनमें आदित्य और माधुरी का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने इको फ्रेंडली शादी की। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। 

दरअसल यह शादी बिलकुल अलग थी जो पूरी तरह इको फ्रेंडली तरीके से की गई। इस शादी में ना तो कार का काफिला देखने को मिला और ना ही शादी में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया। शादी में दुल्हा बारातियों के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर दुल्हन के घर पर पहुंचा जहां शादी में हुए सजावट से लेकर कई चीजें भी ईको फ्रेंडली और रीसाइकल की गयी थी।


आदित्य और माधुरी की यादगार बनीं इको फ्रेंडली शादी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर देखी जा रही है जिसे आईएएस सुप्रिया साहू ने पोस्ट किया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है। इको फ्रेंडली शादी को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। ट्विटर पर दिख रहे इस तस्वीर में जो कपल नजर आ रहे हैं उनका नाम माधुरी और आदित्य बताया जा रहा है। ये दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं जिन्होंने ईको फ्रेंडली शादी कर इसे यादगार बना दिया। देखने से तो यही लगता है कि ये दोनों प्रकृति प्रेमी हैं। 'इनकी शादी में सजावट से लेकर ज्यादातर चीजें ईको फ्रेंडली और रीसाइकल थीं।  इससे भी खास बात यह थी कि दूल्हा बारातियों के साथ महंगी कार या बस से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर दूल्हन के घर पर पहुंचा था।यही नहीं इस दौरान वर और वधू ने एक दूसरे को तुलसी के पत्तों से बनी वरमाला पहनाई। माधुरी और आदित्य का जयमाला भी खास था दोनों ने तुलसी पत्ते की माला एक दूसरे को पहनाया जिसे लोग देखते ही रह गये।  


माधुरी और आदित्य की शादी की फोटो IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला, गजब ईको शादी.. माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन!”. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया।