Bihar News: बिहार में 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों का आरा तक हुआ विस्तार, यात्रियों को बड़ी राहत.. Bihar STET Latest News : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी निराशा, STET फॉर्म स्थगित Bihar Crime News: बिहार में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से लाखों की लूट, महिला घायल JP Nadda in Bihar: बिहार पर BJP की ख़ास नजर, मोदी से पहले आज नड्डा आ रहे पटना; मीटिंग के बाद CM नीतीश के साथ होगी सीट बंटवारे पर बात BPSC 71st Exam: बीपीएससी की 71वीं परीक्षा आज, एग्जाम देने से पहले पढ़ लें यह खबर Bihar Weather: आज बिहार के 25 से ज्यादा जिलों में होगी वर्षा, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar News: बिहार के इस शहर के लिए रांची से हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी उड़ान लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद
26-May-2021 11:53 AM
By
PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में दानापुर रेलवे स्टेशन पर एक शराबी ने ऐसा हड़कंप मचाया कि मगध एक्सप्रेस ट्रेन को डेढ़ घंटे तक रोके रखना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्री बोगी छोड़कर भाग निकले। रेलवे से लेकर पुलिस औऱ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में अफरातफरी मची रही।
मामला मंगलवार का है. दानापुर रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन आकर रूकी तो बोगी संख्या डी-1 के यात्री ट्रेन से भाग कर नीचे उतरे. वे रेलवे के अधिकारों के पास पहुंचे औऱ कहा कि बोगी के अंदर एक व्यक्ति बेहोश होकर गिरा पडा है. लोगों ने आशंका जतायी कि वह व्यक्ति कोरोना पेशेंट है औऱ बीमारी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा है. लोग बोगी के अंदर जाने को तैयार नहीं थे. उन्हें कोरोना संक्रमित होने का डर सता रहा था.
ट्रेन के अंदर कोरोना पेशेंट के बेहोश होने की खबर मिलने के बाद रेलवे में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में मेडिकल टीम के साथ जीआरपी औऱ आरपीएफ के लोग वहां पहुंचे. उसे ट्रेन से उतारने की कवायद शुरू की गयी. यात्री अचेत पडा था. ट्रेन से उतारने के दौरान वह ट्रैक पर जा गिरा. ट्रेन रूकी हुई थी इसलिए उसे कुछ हुआ नहीं. जैसे तैसे उसे ट्रेन से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया.
उस वयक्ति को लेने आय़ी मेडिकल टीम ने बताया कि अचेत व्यक्ति के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. मेडिकल जांच में पाया गया कि वह शराब के नशे में बेहोश पड़ा हुआ था. ट्रेन में सवार दूसरे यात्रियों ने उसे कोरोना का पेशेंट समझ लिया. फिलहाल उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन दानापुर जीआरपी उसके खिलाफ केस दर्ज करने जा रही है. बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत उस पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
शराबी के कारण मगध एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक रूकी रही. यात्री हलकान होते रहे. बाद में ये क्लीयर होने के बाद वह व्यक्ति कोरोना मरीज नहीं बल्कि शराबी था, लोग फिर से ट्रेन में सवार हुए औऱ मगध एक्सप्रेस रवाना हुई.