Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार
18-Dec-2020 08:12 PM
By
MUMBAI: अगर आपको शादी का एक बड़ा डब्बा जैसा कार्ड मिले तो आप यही समझेंगे कि शादी करने वालों ने मोटा पैसा खर्च किया है. लेकिन शादी के कार्ड के डब्बे को खोलने के बाद अगर बारी-बारी से आपको जाम छलकाने का सामान मिलते जाये तो फिर कोई भी हैरान ही रह जायेगा. बेहद दिलचस्प बात ये है कि ये वहां की शादी का कार्ड है, जहां शराबबंदी लागू है.
शराबबंदी में भी ऐसा निमंत्रण
दरअसल महाराष्ट्र में चंद्रपुर ऐसा जिला है जहां शराबबंदी है. चंद्रपुर के ही एक होटल में ये शादी हुई जिसके कार्ड बांटे गये थे. उसी कार्ड के साथ जाम छलकाने के सारे इंतजाम थे. जिसे ये अनोखा कार्ड मिला वो हैरान रह गया. जैसे जैसे कार्ड को खोला वैसे वैसे जाम का सारा इंतजाम मिलता गया. कार्ड में तीन लिफाफे थे, जिसमें सारा बंदोबस्त था.
वीडियो हुआ वायरल
शादी के इस हैरान कर देने वाले कार्ड का वीडियो वायरल है. कार्ड के ऊपर पहले पन्ने पर तो गणेशजी की फोटो छपी है. इसके बाद के पन्नों में शादी की तारीख और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद जाम का इंतजाम किया गया है. शादी कार्ड के पन्नों के नीचे पहले शराब की बोतल निकलती है. फिर एक लिफाफे में रखा चखना और इसके साथ ही मिनरल वाटर की बोतल. इस कार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शरू से लेकर अंत तक कार्ड को सिलसिलेवार तरीके से दिखाया गया है.
कार्ड पाने वाले लोग ऐसा निमंत्रण पाकर हैरान रह गये. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह घटना उस जिले की है जहां शराबबंदी है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शराबबंदी लागू है. इस वीडियो के सामने आने के बाद शराब बंदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना की पड़ताल करने के लिए मीडिया की टीम चंद्रपुर पहुंची.
मीडिया ने जब निमंत्रण पत्र यानि कार्ड भेजने वाले से इस बारे में पूछा तो उन्होंने माना कि उन्हीं के बेटे की शादी का है. उन्होंने कहा कि यह शादी चंद्रपुर के ही एक होटल में हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी दावा किया कि शराबबंदी के कारण वजह से ये कार्ड चंद्रपुर जिले में नहीं बांटे गए हैं. ऐसे कार्ड कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों को नागपुर और दूसरे जिलों में भेजे गये थे. उन्हीं में से किसी ने ये वीडियो वायरल कर दिया है. कार्ड देने वाले ने बताया कि चूंकि उनके जिले में शराबबंदी है इसलिए उन्होंने चंद्रपुर में जो कार्ड बांटा था उसमें ड्रायफ्रूट दिए गए थे. मीडिया को उन्होंने ड्रायफ्रूट वाले कार्ड भी दिखाए.