ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ

बीपीएससी ने स्थगित किया DPRO की परीक्षा, 16 नवंबर से 18 नवंबर तक होना था एग्जाम

बीपीएससी ने स्थगित किया  DPRO की परीक्षा, 16 नवंबर से 18 नवंबर तक होना था एग्जाम

08-Nov-2022 09:52 AM

By

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोजित सहायक निदेशक सह जिला जनसम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बता दें कि, अभी तक डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि 16 नवंबर से 18 नवंबर तक घोषित की गई थी। लेकिन, अब इसे स्थगित कर दिया गया है। वहीं अब बीपीएससी की ओर से बीते सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। 


दरअसल, डीपीआरओ परीक्षा के संबंध में आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में लिखा गया है कि आयोग के तरफ से आयोजित की जानेवाली सहायक निदेशक सह जिला जनसम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है। वहीं, यह परीक्षा अब कब आयोजित करवाई जाएगी इसको लेकर अभी तक कोई तारीख नहीं तय की गई है। बताया गया है कि इस परीक्षा के पुन: आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 


गौरतलब हो कि, इस परीक्षा को रद्द करने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि अभ्यर्थियों ने लेट से सिलेबस अपलोड होने का मुद्दा उठाया था। कुछ छात्र बीपीएससी के कार्यालय भी पहुंचे थे. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा की तिथि 16 से 18 नवंबर घोषित की गई थी जबकि परीक्षा के पांचवें पत्र का सिलेबस 28 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड किया गया। ऐसे में दर्जनों छात्रों ने आयोग को ईमेल करके परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। 


बताया जा रहा कि इस परीक्षा के लिए पटना विश्वविद्यालय का जो सिलेबस डाला गया है वह आधा अधूरा और पुराना है। इसको लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति है। बीपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि 21 दिन पहले एडमिट कार्ड लोड करने का नियम है। वहीं, बीपीएससी की ओर से मेंस परीक्षा का सिलेबस मुख्य परीक्षा के कुछ दिन पहले अपलोड किया जा रहा है वो भी पूरा नहीं है ऐसे में तैयारी किस तरह से किया जाए।  इसी को लेकर यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है।