ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश

BIHAR NEWS : बिहार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत हुई। हिमांशु शर्मा ने स्वच्छता के सात वचन जारी किए और गंगा उत्सव जन जागरूकता रथ को रवाना किया।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) बिहार

18-Sep-2025 05:55 PM

By First Bihar

BIHAR NEWS : बिहार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ का राज्यव्यापी अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे स्वच्छता अभियान को सेवाभाव के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान का उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक हिमांशु शर्मा के तरफ से किया गया। 


वहीं, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक  ने ‘स्वच्छता के सात वचन’ सहित ऑडियो-विजुअल आईईसी सामग्रियों का विमोचन किया जो राज्य के एक लाख, 9 हजार से भी अधिक वार्डों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने में उपयोगी होगी। साथ ही, इस अवसर पर उन्होंने ‘गंगा उत्सव जन जागरूकता’ के तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिजिटल स्क्रीन और ऑडियो-विजुअल सुविधाओं से लैस यह तीनो रथ गंगा नदी के किनारे बसे बिहार के एक दर्जन जिलों से गुजरते हुए लोगों के बीच संपूर्ण स्वच्छता का संदेश प्रसारित करेंगे।


शर्मा ने डिजिटल कम्यूनिकेशन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के सहयोग से आम लोगों में स्वच्छता से सम्बंधित जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रमों की बेहतर निगरानी के लिए प्रभावी मशीनरी विकसित करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता को केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि सेवा भाव के रूप में अपनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का आह्वान किया। 


मिशन निदेशक ने सहयोगी संगठनों को नवरात्र और अन्य त्योहारों को ‘क्लीन और ग्रीन’ उत्सव के रूप में मनाने तथा आगामी 25 सितंबर को ‘एक दिन एक घंटा एक साथ’ राष्ट्रीय श्रमदान को प्रभावी ढंग से आयोजित करने की लोगों से अपील की। यह अभियान स्वच्छता के प्रति सामुदायिक जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। 


इधर,इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य समन्वयक राजेश कुमार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी, जीविका के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य सहयोगी विभागों के डेवलपमेंट पार्टनर्स समेत यूनीसेफ, आइटीसी, आगा खान फाउंडेशन, वाटर एड, वाटर फॉर पिपुल इत्यादि संगठनो के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।